Header Ads

.

उत्तर प्रदेश की पहली सोलर सिटी अयोध्या में डायरेक्टर UPNEDA अनुपम शुक्ला IAS के सानिध्य में हुई समीक्षा बैठक

उत्तर प्रदेश की पहली सोलर सिटी अयोध्या  की  समीक्षा बैठक डायरेक्टर UPNEDA अनुपम शुक्ला IAS के सानिध्य में अयोध्या विकास प्राधिकरण अपर आयुक्त, परियोजना अधिकारी संजय वर्मा उपनेडा सचिव सर्किट हाउस अयोध्या में संपन्न हुआ जिसमे रामकुमार प्रभारी सोलर सिटी , एस दुबे वरिष्ठ अधिकारी आदि इंडस्ट्री एसोसिएशन से धीरज , अमित गोयल, धर्मेंद्र राय , इजहार खान देवेंद्र राय इत्यादि लोग सम्मलीत हुए। सिडबी बैंक के मनीष सिंह जनरल मैनेजर भी सम्मिलित हुए। डायरेक्टर उपनेड़ा शुक्ला ने बताया कि सरकार इंडस्ट्री के लिए नेट बिलिंग योजना से इंडस्ट्री के लिए काफी लाभदायक है। मुख्यमंत्री एवं प्रधान मंत्री की महत्वकांक्षी योजना उत्तर प्रदेश की पहली सोलर सिटी अयोध्या बनी हुआ। बैठक सोलर के विभिन्न योजनाएं सोलर रूफटॉप नेट मीटरिंग योजना, सोलर स्ट्रीट लाइट, सोलर बोट, सोलर ट्री, सोलर चार्जिंग स्टेशन के बारे में विस्तार से चर्चा हुई सबसे आवाहन किया गया की सब लोग मिलकर इस योजना का लाभ ले और और विकास में अपना योगदान दे ।आओ हम सब मिलकर अयोध्या को सोलर सिटी बनाने में योगदान करें। स्वच्छ और स्वस्थ ऊर्जा का लाभ ले।


बैठक में जितेंद्र द्विवेदी डायरेक्टर सोलेक्सा सर्विसेज प्रा लि अयोध्या भी सम्मलित हुए। उन्होंने कहा कि घर पर सोलर लगवाने पर केंद्र और राज्य सरकार सब्सिडी दे रही है। सभी उपभोक्ता से निवेदन है की सरकार की इस योजना का लाभ उठाए और 
अधिक जानकारी के लिए 9044311888 पर संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते है

No comments