Header Ads

.

उoप्रo पुलिस आवास निगम द्वारा अर्जित शुद्ध लाभ का धनराशि रू0 9.00 लाख का चेक उ०प्र० पुलिस शिक्षा समिति, लखनऊ को उoप्रo पुलिस मार्डन स्कूल को दिया गया


उoप्रo शासन द्वारा प्रदेश के पुलिस विभाग के सभी प्रकार के भवनों के निर्माण कार्यों के सम्पादन हेतु पुलिस विभाग की निर्माण एजेन्सी के रूप में उoप्रo पुलिस आवास निगम लिमिटेड की स्थापना कम्पनी अधिनियम-1956 के अन्तर्गत दिनांक 27 मार्च, 1987 की गयी थी निगम स्थापना से सीमित संसाधनों से पुलिस विभाग के सभी भवनों के निर्माण एवं मरम्मत सम्बन्धी कार्यो को उच्च गुणवत्ता एवं स्वीकृत लागत में समय से पूर्ण कराता आ रहा है। निगम कार्मिकों द्वारा विगत दो वर्षो में किये गये कठिन परिश्रम के फलस्वरूप निगम ने लाभ अर्जित किया है

कम्पनी अधिनयम 2013 की धारा 135 के प्राविधानों में Corporate Social Responsibility ( निगमीय सामाजिक दायित्व ) के अन्तर्गत उoप्रo पुलिस आवास निगम द्वारा अर्जित शुद्ध लाभ के औसत की 2 प्रतिषत धनराशि रू0 9.00 लाख का चेक उ०प्र० पुलिस शिक्षा समिति, लखनऊ को उoप्रo पुलिस मार्डन स्कूल के कार्यों हेतु निगम के अपर पुलिस महानिदेशक / अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक प्रकाश डी० आई०पी०एस०,  संजीव सक्सेना, प्रन्धक (परियोजना) तथा  सुरेश सिंह, सहायक लेखाधिकारी , द्वारा दिनांक 16 मई 2023 को उ0प्र0 पुलिस मुख्यालय, सिग्नेचर बिल्डिंग में डॉ० आर०के० विश्वकर्मा, पुलिस महानिदेशक तथा डॉ० के०एस० प्रताप कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, पी०ए०सी० को हस्तगत किया गया।
इस अवसर पर डॉ० आर०के० विश्वकर्मा, पुलिस महानिदेशक एवं राज्य पुलिस प्रमुख द्वारा उक्त अंशदान का चेक को प्राप्त किया गया तथा निगम के कार्यकलापों पर प्रकाश डालते हुए निगम द्वारा सम्पादित कराये गये एवं कराये जा रहे निर्माण कार्यो व निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्य सम्पादन की काफी सराहना की गई

No comments