Header Ads

.

बनाएं ट्रिपल इंजन की सरकार----गिरीश चंद्र यादव


अंबेडकरनगर

बनाएं ट्रिपल इंजन की सरकार----गिरीश चंद्र यादव


अंबेडकरनगर l नगर निकाय चुनाव अकबरपुर नगर पालिका का चुनाव अब रोमांचक होने लगा है l नगर के बंधन मैरिज लान में आज नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष सत्यम् ओझा के संयोजन एवं जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में युवा कल्याण एवं खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने युवाओं को संबोधित करते हुए ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की अपील की ।प्रभारी मंत्री ने बताया आपकी एक वोट के बदौलत जो आपने भाजपा को दिया आज आपके घर पर स्वच्छ शौचालय, गैस कनेक्शन, किसान सम्मान निधि, बिजली, पानी, आवास के साथ साथ निशुल्क रूप से प्रत्येक परिवार को राशन मिल रहा है ।यह आपकी वोट की ताकत है जिससे आज समाज अपराध और अपराधी मुक्त हो रहा है। बहन बेटियां सुरक्षित महसूस कर रही  हैं। धन उगाही ,रंगदारी आदि समस्याओं का समाधान हो चुका है ।आने वाली 11 मई को आप सभी युवा जन अपने उज्जवल भविष्य को संवारने के लिए सबसे पहले अपने अपने बूथ पर पहुंच कर दोनों बैलेट पेपर पर कमल के फूल के सामने मोहर लगाकर वार्ड के सभासद और नगर पालिका के अध्यक्ष पद प्रत्याशी सरिता गुप्ता के विजय अभियान की शुरुआत करेंगे। हम सभी इस संकल्प के साथ कि अपना बूथ सबसे मजबूत ध्यान में रखते हुए आए हुए सभी अपने परिवार के और पड़ोसियों के जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए कमल के फूल पर मुहर लगाने का कार्य करेंगे। जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि जनता ने पूर्ण रूप से कमल खिलाने को तैयार है। जनसैलाब इस बात की गवाही करता है कि हर कोई कमल के फूल पर मोहर लगाने को बेताब है। कार्यक्रम में मुख्य रूप पूर्व जिला अध्यक्ष रामाशंकर सिंह, मनोज गुप्ता गुड्डू, संतोष सिंह, अमित त्रिपाठी ,सत्यम त्रिपाठी ,नंद कुमार तिवारी राणा व सैकड़ों की संख्या में नवयुवक मतदाता उपस्थित रहे।वैश्य समाज द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने एवं भाजपा प्रत्याशी सरिता गुप्ता के पक्ष में वोट करने के लिए आज एक मोटरसाइकिल जन जागरण रैली निकाली गई।वैश्य समाज ने ठाना है कमल का फूल खिलाना है।जन जन की है यही पुकार ,सरिता गुप्ता फिर इसबार" आदि नारों से गुंजायमान होती यह रैली फौव्बारा तिराहा से प्रारंभ होकर ,तहसील तिराहा, तमसा मार्ग, इंद्रलोक कॉलोनी, शिक्षक कॉलोनी, दोस्तपुररोड,संघतिया ,छावनी,दुर्गा मंदिर होते हुए पुनः शहजादपुर बाजार के अंदर लोहा मंडी ,सब्जी मंडी होते हुए पटेल नगर तक संचालित की गई। मोटरसाइकिल रैली के संयोजक अमित बंका जीने सभी को जागरूक करते हुए कमल के सामने मोहर लगाकर आगामी 11 मई को सरिता गुप्ता को भारी मतों से जिताने की अपील की मोटरसाइकिल रैली में सुमित जायसवाल, राजकुमार सेठ, नवनीत मद्धेशिया ,शिव कुमार गुप्ता, दीपक अग्रहरी, शुभम अग्रहरी,  संतोष मोदनवाल आदि सैकड़ों की संख्या में वैश्य समाज के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

No comments