शिक्षक समस्याओं के निस्तारण हेतु ज्ञापन
अंबेडकरनगर
शिक्षक समस्याओं के निस्तारण हेतु ज्ञापन
बसखारी ,अंबेडकर नगर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की ब्लॉक इकाई बसखारी के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, महामंत्री लालमन यादव एवम पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष दिनेश नारायण सिंह के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी, बसखारी से मिलकर शिक्षक समस्याओं के निस्तारण हेतु ज्ञापन सौंपा ।ज्ञात हो कि वर्तमान समय में शिक्षकों के सम्मुख बहुत सारी समस्याएं आ रही है। स्थानांतरण, पदोन्नति सहित ऑनलाइन विद्यालय निरीक्षण ,वेतनमान विसंगति आदि के बारे में उनसे विस्तार से विचार विमर्श किया गया ।खंड शिक्षा अधिकारी ने पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि उनके स्तर से शिक्षकों के हित के लिए जो भी संभव होगा उसे तत्काल किया जाएगा , साथ ही उन्होंने यह भी अपेक्षा की निपुण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी शिक्षकों को एकजुट होकर मिशन मोड में अपना कार्य संपन्न करना होगा ।जो हम सबके लिए अत्यंत आवश्यक और विश्वसनीयता का प्रमाण होगा। दीपक कुमार चतुर्वेदी, जयप्रकाश वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
Post a Comment