पीडब्ल्यूएस राष्ट्रीय अधिवेशन में 2 वर्षों में शिक्षालय निर्माण व संचालन का संकल्प
पीडब्ल्यूएस राष्ट्रीय अधिवेशन में 2 वर्षों में शिक्षालय निर्माण व संचालन का संकल्प
रिपोर्ट बृजेश अग्रहरि न्यूज 24 इंडिया
---1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से शिक्षालय निर्माण।
आर के पाण्डेय, दि ग्राम टुडे, परम शक्ति धाम, गोरसरा शुक्ल। एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी (पीडब्ल्यूएस परिवार) के राष्ट्रीय अधिवेशन में संगठन के द्वारा 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से अयोध्या विकास प्राधिकरण क्षेत्र के परम शक्ति धाम, गोरसरा शुक्ल में निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के भवन का निर्माण आगामी 2 वर्षों में पूरा करके इस शिक्षालय का विधिवत संचालन करने का संकल्प लिया गया है।
उपरोक्त के बावत पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया है कि संगठन के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों, राष्ट्रभक्त समाजसेवी हिंदुस्तानी साथियों व दानदाताओं के सहयोग से आगामी 2 वर्ष में पीडब्लयूएस शिक्षालय के भवन का पूरा निर्माण करके इसका विधिवत संचालन शुरू कर दिया जाएगा जिससे आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ समाज के सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने का संकल्प पूरा किया जा सके। इस अवसर पर एनजीओ पीडब्ल्यूएस की अध्यक्षा श्रीमती मनीषा पाण्डेय, प्रबंधक आर के पाण्डेय एडवोकेट, सचिव राकेश कुमार पाण्डेय, उपसचिव अवधेश सिंह चौहान, सदस्य अनिल कुमार कन्नौजिया, देवांशु मिश्र, नीतेश शुक्ल, सुमित अग्रवाल सहित संगठन से जुड़े प्रबंध समिति एवम साधारण सभा के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
Post a Comment