मुंबई पुलिस में कार्यरत राजेश पाण्डे के प्रयास से गुमसुदा बच्चा हुआ बरामद
मुंबई पुलिस में कार्यरत राजेश पाण्डे के प्रयास से गुमसुदा बच्चा हुआ बरामद
मुंबई से दो साल के मासूम का अपहरण कर लेकर जा रहे शातिरों को आरपीएफ की टीम ने ऐशबाग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। बच्चे को बरामद कर मुंबई से लखनऊ आये परिजनों को सौंप दिया गया है और शातिरों को बाजारखाला पुलिस के हवाले कर दिया गया है
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के आरपीएफ कमांडेंट चंद्रमोहन मिश्र ने बताया कि ऐशबाग आरपीएफ चौकी प्रभारी एबी जाडेजा को महाराष्ट्र पुलिस के राजेश पाण्डे ने सोमवार को फोन कर सूचना दी और बताया कि मालिकराम यादव नाम के एक व्यक्ति ने दिव्यांग पत्नी सरस्वती यादव के साथ मिलकर दो साल के मासूम मुकद्दस तजमुल शेख का अपहरण किया है। दोनों शातिर उस बच्चे को एलटीटी गोरखपुर एक्सप्रेस से लेकर जा रहे हैं, जोकि ऐशबाग स्टेशन पर उतर सकते हैं इस सूचना पर आरपीएफ चौकी प्रभारी व जीआरपी चौकी प्रभारी सुभाष चंद्र यादव टीम के साथ सुबह 5:42 बजे ऐशबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर पहुंचे। ट्रेन छह बजे पहुंची जांच के दौरान दिव्यांग कोच में मालिकराम यादव एक महिला, एक बच्ची और उस बच्चे को लिए बैठा था। फोटो से मिलान मे पुष्टि होने पर आरोपी मालिकराम को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनों ने जुर्म कुबूल लिया। सुबह करीब 11:30 बजे महाराष्ट्र पुलिस के उपनिरीक्षक दत्तात्रे मालवेकर बच्चे के पिता के साथ फ्लाइट से लखनऊ पहुंचे और करीब 12:30 बजे अपहरणकर्ताओं और बच्चे को उन्हें सौंप दिया गया।
राजेश पाण्डे मुंबई पुलिस में कार्यरत हैं इन्होंने पुलिस विभाग में कार्य करते हुए अब तक दो हज़ार से अधिक बच्चे व बड़े लोगों को भारत के कई राज्यों से ढूँढकरउनके परिजनों को सौंपा है इस कार्य के लिये उन्हें डीजे पदक व अन्य राज्यों से भी सम्मान मिल चुका है राजेश पांडेय उत्तर प्रदेश के जिला अम्बेडकर नगर के रहने वाले है और मुंबई पुलिस में कार्यरत है
Post a Comment