Header Ads

.

शहीद दिवस पर पीडब्ल्यूएस एवम राष्ट्रीय मानवाधिकार के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर राष्ट्रहित में योगदान का लिया व्रत

शहीद दिवस पर पीडब्ल्यूएस एवम राष्ट्रीय मानवाधिकार के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर राष्ट्रहित में योगदान का लिया व्रत

---प्रयागराज, हरदोई में भव्य अयोजन।
---राष्ट्रीय मानवाधिकार गौरव रत्न सम्मान।

 प्रयागराज/हरदोई। 23 मार्च 2023, शहीद दिवस पर एनजीओ पीडब्ल्यूएस परिवार तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के पदाधिकारियों एवं सम्मानित सदस्यों ने प्रयागराज, हरदोई सहित देश के विभिन्न स्थानों पर  भारत माता के वीर सपूत, अमर शहीद राजगुरु जी, सुखदेव जी, सरदार भगत सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर मानवाधिकार संरक्षण एवम जनहितकारी कार्य करने वाले मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय मानवाधिकार गौरव रत्न सम्मान पत्र प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
    उपरोक्त के बावत मुख्यालय प्रयागराज से जारी सूचनानुसार शहीद दिवस पर सबसे भव्य अयोजन प्रयागराज तथा हरदोई टीम द्वारा किया गया। 
PWS परिवार, राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के उत्तर प्रदेश इकाई के प्रयागराज टीम द्वारा शहीद सरदार भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु का शहीद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शहीद सरदार भगत सिंह को पुष्पांजलि व पुष्पहार समर्पित करने के उपरांत संगठन के साथियों को उनके सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया। प्रयागराज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के पाण्डेय एडवोकेट, कर्नलगंज थाना क्षेत्र प्रभारी नवीन कुमार झा, अधिवक्ता अतुल सिंह, नीरज कुमार मिश्रा, आनंद प्रकाश पटेल, पंडित मनोज कुमार शास्त्री, अधिवक्ता प्रमोद कुमार यादव, राजू गौड़, मोहम्मद आरिफ, शैलेंद्र कुमार द्विवेदी, शैलेश कुमार गुप्ता, श्याम बाबू आदि उपस्थित रहे जबकि हरदोई के कार्यक्रम में संरक्षिका मंजूलता मित्रा द्वारा शहीदों के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया तथा इस हरदोई जिलाध्यक्ष डॉ रामलखन गुप्ता अनुज,संगठन की जिला संरक्षक मंजूलता मित्रा,जिला उपाध्यक्ष डा.रजनीश,राजेश रस्तोगी बंटी,मीडिया प्रभारी उत्तम अवस्थी,जिला सचिव इस्लाम हाशमी,जिलामंत्री विनय गुप्ता, पत्रकार अजीम मंसूरी,रामसेवक,प्रेमशंकर, समाजसेवी मनोज तिवारी,उदयराज आदि सम्मानित गण लोग मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के दौरान संगठन के पदाधिकारियों एवम सदस्यों ने राष्ट्रहित व जनहित में अनवरत सक्रिय सकारात्मक योगदान का व्रत लिया।

No comments