Header Ads

.

अम्बेडकर नगर में स्क्रैप पॉलिसी के अन्तर्गत जनपद में यान स्क्रैपिंग केन्द्र खोलने हेतु वाहन विक्रेताओं/ डीलरों व ट्रांसपोर्टरों की बैठक आहूत की गयी।

कार्यालय, अम्बेडकर नगर में स्क्रैप पॉलिसी के अन्तर्गत जनपद में यान स्क्रैपिंग केन्द्र खोलने हेतु वाहन विक्रेताओं/ डीलरों व ट्रांसपोर्टरों की बैठक आहूत की गयी। उक्त के साथ ही अधिकाधिक बकाया कर- राजस्व जमा कराये जाने के सम्बन्ध उपस्थित ट्रांसपोर्टरों से अनुरोध किया गया कि जिनकी वाहनों का परिवहन कर बकाया हो ये तत्काल ऑनलाइन माध्यम / कार्यालय में उपस्थित होकर जमा करना सुनिश्चित करें इसी क्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एवं यात्रीकर / मालकर अधिकारी, अम्बेडकर नगर को कड़ा निर्देश दिया गया कि जो वाहने मार्ग पर बकाया में संचालित होते हुए पाए जाएं उनके विरुद्ध सघन प्रवर्तन चेकिंग कर बन्द / चालान की कार्यवाही की जाए।
यान स्क्रॅपिंग केन्द्र खोलने के सम्बन्ध में आरटीओ ऋतु सिंह द्वारा चर्चा करते हुए अवगत कराया गया कि. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की अधिसूचना संख्या-653 (अ) दिनांक 23.09.2021 द्वारा अधिसूचित मोटरयान (यान स्क्रैपिंग सुविधा का रजिस्ट्रेशन और कार्य) नियम, 2021 के आलोक में प्रदेश के ऐसे यानों, जिनका केन्द्रीय मोटरयान नियमावली, 1989 के नियम 52 के अनुसार रजिस्ट्रीकरण प्रमाण पत्र का नवीनीकरण न किया गया हो, नियम 62 के अनुरूप फिटनेस प्रमाण पत्र न पाने वाले, आग, दंगा, प्राकृतिक आपदा, दुर्घटना या किसी अन्य आपदा के कारण क्षतिग्रस्त यानों केन्द्रीय या राज्य संगठनों द्वारा अप्रचलित / अधिशेष या आर्थिक मरम्मत से परे घोषित यानों, रजिस्ट्रीकृत यान, स्क्रैपिंग सुविधा द्वारा किसी भी एजेन्सी से स्क्रैपिंग के लिए नीलामी में खरीदे गये यानों, वाहन स्वामी द्वारा स्वप्रमाणित उपयोगिता से अधिक समय तक खनन, राजमार्ग, विजली, खेतों आदि में प्रयुक्त यानों प्रवर्तन एजेन्सी द्वारा नीलाम / जन्त / छोड़ दिये गये यानो वाहन स्वामी द्वारा स्वेच्छा से प्रस्तावित यान, विनिर्माण के लिए खारिज / परीक्षण / प्रोटोटाइप यानों अविक्रीत अथवा अरजिस्ट्रीकृत यानों, जिसे उपस्कर विनिर्माता द्वारा सत्यापित किया गया है की स्क्रैपिंग हेतु रजिस्ट्रीकृत यान स्क्रैपिंग सुविधा केन्द्र स्थापित किये जाने के सम्बन्ध में व्यक्ति / फर्म / संस्था / ट्रस्ट को प्रदेश में पंजीयन किये जाने हेतु मोटरयान (यान स्क्रॅपिंग सुविधा का रजिस्ट्रेशन और कार्य) नियम 2021 के अन्तर्गत आवेदन पत्र उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की वेवसाइट http://uptransport.upsdc.gov.in पर अपलोड कर दिये गये हैं।

उक्त नियमावली के अन्तर्गत प्रदेश में रजिस्ट्रीकृत यान स्क्रैपिंग सुविधा केन्द्र स्थापित करने हेतु नेशनल सिंगल विण्डो वेवसाइट www.ppe.nsws.gov.in/portal/scrappagepolicy पर आवेदन किया जा सकता है।

No comments