पुलिस आवास निगम में स्थापना दिवस हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया।
रिपोर्ट शिवम मिश्रा
पुलिस विभाग के आवासीय/अनावासीय निर्माण, रखरखाव इत्यादि के उद्देष्य से पृथक उ0प्र0 पुलिस आवास निगम की नींव 27 मार्च 1987 में रखी गयी थी, जो अपनी सफल यात्रा पूर्ण कर 37वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इस उपलक्ष्य में प्रथम बार निगम मुख्यालय परिसर, विभतिखण्ड, व्यवसायिक परिसर पार्ट-1, गोमतीनगर, लखनऊ में स्थित स्थापना दिवस हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस अविनाश चन्द्रा, आई.पी.एस., इसके अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस0के0 सावन्त, अपर पुलिस महानिदेशक एस0के0 भगत, एडीजीअनुपम कुलश्रेष्ठ, राज कुमार, नवीन अरोडा, प्यूष मोर्डिया, आर०के० स्वर्णकार एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
पुलिस आवास निगम के पूर्व प्रमुख पुलिस महानिदेशक अतुल, डी0के0 द्विवेदी, के०एल० गुप्ता, एम०सी० द्विवेदी भी मौजूद रहे।
इनमें केएल गुप्ता डीके शर्मा अपने सम्बोधन में अपने सेवाकाल एवं कार्यो का स्मरण किया। मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस,अविनाश चन्द्रा अपने सम्बोधन में सभी को इस अवसर पर शुभकामनायें देते हुए उम्मीद जताई कि जिस उद्देश्य से निगम की स्थापना की गई, सभी अधिकारी अभियन्ता इस उद्देश्य की पूर्ति करेंगे। महाप्रबन्धक (परियोजना प्रबन्ध) सुरेश सिंह द्वारा स्वागत सम्बोधन किया गया, प्रबन्धक (परियोजना) संजीव सक्सेना ने निगम की ओर से सभी की उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
अपर पुलिस महानिदेशक / अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक, प्रकाश डी० आई.पी.एस. द्वारा अपने उदबोधन में कहा गया कि विपरीत परिस्थितियों में भी निगम द्वारा अपने कठिन परिश्रम से पूर्व में अनेकों सफलतायें प्राप्त की है जिससे मुख्यतः नक्सली क्षेत्र में अष्टकोणीय थाने, आगरा में विशेष परिकल्पना के पर्यटक थाना, सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ में देष का पहला भूमिगत फायरिंग रेन्ज, 35वीं वाहिनी परिसर में तरणताल, लखनऊ पुलिस लाईन में आकर्षक फोर्टवाल का निर्माण कराया।
इस दौरान निगम द्वारा कॉफी टेबल बुक का अधिकारियों द्वारा विमोचन भी किया गया
करोना महामारी के पश्चात मुख्यमंत्री की प्रेरणा से प्रदेश की समस्त पुलिस लाइनों में नवीन सुविधायुक्त बहुमंजिला इमारतें, प्रदेश की प्रत्येक तहसील में जन कल्याण हेतु अग्निशमन केन्द्र, समाज में सुरक्षा की भावना जागृत करने हेतु नवीन पुलिस थाना, मार्डन महिला थाना, महिला हास्टल, ट्रांजिट हास्टल, महिला प्रशाधन कक्षों के निर्माण कार्य कराये गये, जिसके सभी के द्वारा सहराहना की गई। भावी योजनाओं के तहत दिव्यांग हितैषी पुलिस भवन, महिला के चोट परीक्षण हेतु भवन, होमगार्ड/ग्राम चौकीदार हेतु बैरक, पुराने थानों की मरम्मत, पुलिस मार्डन स्कूल के भवनों का निर्माण, पीएसी/रेडियों मुख्यालय/प्रशिक्षण संस्थानों के निर्माण कार्य प्रस्तावित है।
Post a Comment