Header Ads

.

71वें अखिल भारतीय पुलिस एथेलिटक्स क्लस्टर चैम्पियनशिप का हुआ समापन

71वें अखिल भारतीय पुलिस एथेलिटक्स क्लस्टर चैम्पियनशिप के समापन समारोह का आयोजन 35 वीं वाहिनी, पी.ए.सी में आयोजित किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री (उत्तर प्रदेश) एवं विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार (हॉकी विश्व कप विजेता) एवं सपना तिवारी, आसूचना निदेशक (AIPCB) रहे, इस अवसर पर 71वें अखिल भारतीय पुलिस एथेलिटक्स चैम्पियनशिप स्मारिका का विमोचन किया गया |


 21मार्च को योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री, उत्तरप्रदेश द्वारा 71वें अखिल भारतीय पुलिस एथेलिटक्स क्लस्टर चैम्पियनशिप का शुभारंभ किया गया था | प्रतियोगिता में केन्द्रीय पुलिस बल, राज्य पुलिस बल एवं केंद्र शासित प्रदेश की 32 टीमों के लगभग 1294 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया , जिसमें 835 पुरूष एवं 459 महिला खिलाड़ी ने प्रतिभाग किया जिसमें सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना का परिचय देते हुए उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया | रश्मि शुक्ला, आई.पी.एस, महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल ने सशस्त्र सीमा बल के निमंत्रण को स्वीकार करने और मुख्य अतिथि के रूप में समापन समारोह का हिस्सा बनने के लिए माननीय उप-मुख्यमंत्री एवं विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार, सपना तिवारी, आसूचना निदेशक (AIPCB), प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बंधुओं, खेल नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी एवं उत्तरप्रदेश सरकार के सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया |
 मुख्य अतिथि बृजेश पाठक, उप-मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सशस्त्र सीमा बल को बधाई दी और सशस्त्र सीमा बल के द्वारा इस प्रतियोगिता को संगठित तरीके से की गई तैयारियों एवं संगठनात्मक क्षमताओं की प्रशंसा की ।  इस दौरान उप-मुख्यमंत्री ने हमारे जीवन में खेलों के महत्व पर जोर देते हुए सभी को शारीरिक रूप से स्वस्थ, मानसिक रूप से सतर्क और चुस्त रहने के लिए खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया । उन्होंने सभी प्रतिभागियों को टीम भावना और सच्ची खेल भावना के साथ खेल खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रेरक भाषण के बाद माननीय मुख्य अतिथि ने 71वीं अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स क्लस्टर चैंपियनशिप 2022-23 में पदक विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की | 



 21 से 25 मार्च 2023 तक आयोजित 71वीं अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स क्लस्टर चैंपियनशिप 2022-23 के दौरान कई खिलाड़ियों द्वारा विशेष उपलब्धियां अर्जित की गई जिसका विवरण निम्नलिखित हैं :-
प्रतियोगिता के समग्र विजेता के रूप में CISF को चुना गया |
प्रतियोगिता में मोहम्मद अनीश वाई (ऊंची कूद) केरल पुलिस को पुरुष वर्ग में एवं कुमारी सोनम (ट्रिपल जम्प) CISF को महिला वर्ग में सर्वोत्तम एथलीट चुना गया |    
टीम चैंपियनशिप पुरुष वर्ग में CRPF एवं महिला वर्ग में CISF को सर्वोत्तम चुना गया |
सशस्त्र सीमा बल को अनुशासनात्मक टीम के रूप में चुना गया |   
समग्र राज्य पुलिस  चैंपियनशिप में केरल को सर्वोत्तम चुना गया |


कार्यक्रम के अंत में रत्न संजय, भा.पु.से, महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय लखनऊ ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों और विजेताओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।




• कार्यक्रम के दौरान बी. के सिन्हा (भा.पु.से) सेवनिर्मित महानिदेशक, Athletics Federation of India, तकनीकी निदेशक (AFI), पी. के श्रीवास्तव, सचिव उत्तरप्रदेश Athletic Association, देवेश दुबे, कोषाध्यक्ष, उत्तरप्रदेश Athletic Federation, मुरलीधर, सेवानिर्वित उप कमांडेंट, BSF (गोल्ड मेडलिस्ट अंतराष्ट्रीय मेराथन) परमजीत सिंह olampion & Arjun awardee ), बी. राधिका, अपर महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल, स्पोर्ट्स फेडरेशन के अधिकारी, सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी एवं जवान मौजूद रहे।



No comments