Header Ads

.

धूम धाम से मनाया गया सशस्त्र सीमा बल का 59 स्थापना दिवस

 09 मार्च को सशस्त्र सीमा बल, क्षेत्रक मुख्यालय, लखीमपुर खीरी के प्रांगण में सशस्त्र सीमा बल के 59वें स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में नित्यानंद राय, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री एवं अजय मिश्रा, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री भारत सरकार कि उपस्थिति में होली मिलन समारोह एवं बड़ा खाना कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस उपलक्ष्य में महानिदेशक सशस्त्र सीमा बल  रश्मि शुक्ला (भा.पु.से.), अपर महानिदेशक बी. राधिका (भा.पु.से.), महानिरीक्षक सीमांत लखनऊ रत्न संजय (भा.पु.से.), केंद्र तथा राज्य सरकार के अधिकारी, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनि मीडिया बंधु, सशस्त्र सीमा बल के अन्य अधिकारी गण एवं बल के कार्मिक उपस्थित रहे |

​कार्यक्रम के शुभारंभ में माननीय मुख्य अतिथि  नित्यानंद राय, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने बल के प्रांगण में उपस्थित सभी बल के सदस्यों एवं उनके परिवारजनों को बल के 59वें स्थापना दिवस की शुभकामना देते हुए सभी का अभिवादन किया ओर बताया कि सशस्त्र सीमा बल विषम परिस्तिथियों में भी दक्षतापूर्वक कार्य करते हुए भारत-नेपाल एवं भूटान की अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा के अलावा आतंरिक सुरक्षा ड्यूटी, नक्सल ऑपरेशन ड्यूटी, निर्वाचन ड्यूटी इत्यादि का दायित्व भी बखूबी निभा रहा है | जिससे आम जनमानस के मन में नया विश्वास भी सुदृढ हुआ है |




​इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एवं उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों ने बल सदस्यों  के साथ होली मिलन समारोह एवं बड़ा खाना कार्यक्रम मे प्रतिभाग किया | इस दौरान विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य रूप से भांगड़ा, बंबू डांस, थारु डांस आदि का आयोजन किया गया | 

​अंत में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महानिदेशक एस.एस.बी श्रीमती रश्मि शुक्ला (भा.पु.से) ने मुख्य अतिथि एवं अन्य सम्मानित अतिथियों का बल के सदस्यों के साथ 59वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में होली मिलन एवं बड़ा खाना में सम्मिलित होने के लिए आभार व्यक्त किया |

No comments