कहकशां जबीन ने दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विसेज मे 16वीं रैंक हासिल किया
लखनऊ विश्वविद्यालय विधि संकाय के कहकशां जबीन ने दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विसेज मे 16वीं रैंक हासिल कर विश्वविद्यालय तथा विधि संकाय को गौरवान्वित किया है ।
लखनऊ विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय और अधिष्ठाता छात्रकल्याण प्रोफेसर पूनम टंडन ने कहकशां जबीन को अखिल भारतीय स्तर की परीक्षाओं मे उच्च रैंक के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए उन्हे बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है । लखनऊ विश्वविद्यालय विधि संकाय के संकाय अध्यक्ष प्रो बी. डी. सिंह ने भी बधाई दी है और कहा इससे संकाय का सम्मान बढ़ता है और छात्रों को आगे बढ़ाने से मार्गदर्शन मिलता है।ज्ञात हो कि लखनऊ विश्वविद्यालय विधि संकाय के अनेकानेक छात्र प्रतिष्ठित संस्थानों पर अपनी सेवाएं देकर विश्वविद्यालय का मान बढा रहे हैं ।
कहकशां जबीन लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय मे शोध छात्रा है ।कहकशां जबीन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गुलमोहर पब्लिक स्कूल से की उसके बाद बीए एलएलबी ऑनर्स से लखनऊ विश्वविद्यालय में 2018 में की उसके बाद एलएलएम की पढ़ाई उन्होंने एनएलयू बैंगलोर से 2021 में पूरी की कहकशां जबीन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा जी स्वर्गीय खुर्सिद अहमद को दिया है जिन्होंने उनके सपने को साकार करने के लिए उनको हमेशा उत्साहित किया इसके अलावा इनके माता पिता,अध्यापक और इनके दोस्तो ने पढ़ाई के दौरान बहुत साथ दिया
Post a Comment