लखनऊ बार एसोसिएशन ने विभूतियों को किया सम्मानित
लखनऊ बार एसोसिएशन ने विभूतियों को किया सम्मानित
समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया सामाजिक समरसता एवं प्रतिभा सम्मान
मुख्य अतिथि के रूप में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह रहे मौजूद
लखनऊ। लखनऊ बार एसोसिएशन एवं एक्टिव एडवोकेट्स फाउंडेशन के तत्वाधान में बुधवार को सामाजिक समरसता एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए 24 विभूतियों को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने स्मृति चिन्ह वा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश पांडेय, महामंत्री कुलदीप नारायण मिश्र, अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एएम त्रिपाठी, महामंत्री मनोज मिश्र, एक्टिव एडवोकेट फाउंडेशन के अध्यक्ष सीबी तिवारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कैसरबाग स्थित सेंटीनियल कॉलेज सभागार में आयोजित समारोह का शुभारंभ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिसके बाद बार पदाधिकारियों ने उन्हें सम्मानित करते हुए श्री राम जन्मभूमि मंदिर का मॉडल भेंट किया। तदोपरान्त मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने विधि एवं न्याय के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सीनियर एडवोकेट गोपाल नारायण मिश्रा, काजी साबिह उर रहमान, करुणेश सक्सेना, पी० एस० मेहरा, सरोज शुक्ला आलमबाग, राजकुमार यादव, सरोज शुक्ला इस्माइलगंज, वीरेंद्र कुमार चौधरी, अखंड प्रताप सिंह, आशुतोष निगम, विधि संवाददाता नीरज श्रीवास्तव, साइबर क्राइम क्षेत्र के मोहम्मद मुस्लिम खाँ निरीक्षक साइबर क्राइम लखनऊ, सुश्री रीता यादव निरीक्षक साइबर क्राइम नोएडा, एस०आई० सुरेश प्रताप सिंह, मुख्य आरक्षी रॉबिन कुमार, आरक्षी सतेन्द्र सिंह, शिक्षा के क्षेत्र से डॉ० अर्चना त्रिपाठी श्रीमती सांत्वना मिश्रा अवस्थी एवं डॉ० आर० आर० लायल, चिकित्सा क्षेत्र से प्रो० डॉ० ए० ए० सोनकर, प्रो० डॉ० कैलाश चन्द्र सारस्वत एवं डॉ० जसपाल सिंह वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ, खेल से राकेश कुमार सिंह एवं मोहम्मद अल्तमस को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर उपस्थित अधिवक्तागणों को संबोधित करते हुए मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने लखनऊ बार एसोसिएशन के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से लखनऊ बार एसोसिएशन लखनऊ समाज में समरसता का भाव उत्पन्न करने में जुटी है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए पूरी मेहनत से जुटी है एवं प्रयासरत है। उन्होंने अह्वाहन किया की प्रदेश के सभी अधिवक्ता सरकार के इस अभियान में अपना सहयोग दें जिससे उत्तर प्रदेश देश का नंबर 1 प्रदेश बन सके।
Post a Comment