Header Ads

.

प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह हुए निलंबित लगा था यौन उत्पीडन का आरोप



प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह, प्री० कम्युनिटी मेडिसिन / कार्यवाहक प्राचार्य शहीद राजा हरि प्रसाद मल्ल राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल बढ़हलगंज, गोरखपुर को शासन ने यौन उत्पीड़न के आरोप में निलंबित कर दिया है शासन की तरफ जारी आदेश में लिखा गया है की राजकीय होम्योपैथी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल, बडहलगंज, गोरखपुर में विभिन्न कमियों का उल्लेख करते हुए राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग, नई दिल्ली द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-23 में बी०एच०एम०एस० छात्र-छात्राओं के प्रदेश हेतु डेनियल किये जाने, प्रदेश की राजकीय होम्योपैथी मेडिकल कालेजो तथा राजकीय  होम्योपैथी चिकित्सालयों में स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने के क्रम में दिनांक 04 अगस्त को प्रो० विजय कुमार पुष्कर, संयुक्त निदेशक, होम्योपैथिक निदेशालय, लखनऊ द्वारा किये गये विडियो कालिंग के क्रम में उनके प्रति तथा निदेशक, होम्योपैथी के प्रति गाली-गलीच करने, उदण्डतापूर्ण व्यवहार करने एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किये जाने,

  प्रेमशीला गौर्य पत्नी रतन मौर्य से दुर्व्यवहार एवं यौन उत्पीड़न की शिकायत तथा दिनाक 12 अप्रैल को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष विभाग की अध्यक्षता में आयोजित विभागीय बैठक मे अनुपस्थित रहने आदि गम्भीर आरोपों के दृष्टिगत प्रो० अनिल कुमार सिंह, प्री० कम्युनिटी मेडिसिन / कार्यवाहक प्राचार्य शहीद राजा हरि प्रसाद मल्ल राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल बढ़हलगंज, गोरखपुर को तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित किया गया है 

No comments