लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ द्वारा एक दिवसीय कार्य बहिष्कार के प्रस्ताव का लखनऊ जनपद की समस्त बार एसोसिएशनो ने समर्थन किया
लखनऊ बार एसोसिएशन द्वारा 17 जनवरी को एक दिवसीय कार्य बहिष्कार किया गया लखनऊ बार एसोसिएशन के महामंत्री कुलदीप नारायण मिश्र द्वारा बताया गया की लखनऊ बार एसोसिएशन के सदस्य गोविन्द कनौजिया एडवोकेट ने स्कार्पियो गाड़ी नं० - UP32KZ5300 पर महामंत्री लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ लिखा हुआ देखा था इस सम्बन्ध में उन्होने थाना कैसरबाग, लखनऊ में मुकदमा अपराध सं0-0007 / 2023 अन्तर्गत धारा 419 भा०द०सं० में दर्ज कराया था जिस पर पुलिस द्वारा उपरोक्त वाहन को जब्त कर लिया गया था उपरोक्त वाहन को थाना कैसरबाग, लखनऊ से कुछ लोग लूट ले गये थे इस सम्बन्ध में थाना कैसरबाग की पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध सं०-0003 / 2023 अन्तर्गत धारा 406, 420 भा0द०सं० का मुकदमा दर्ज कराया गया परन्तु आज तक उपरोक्त मुकदमो में विवेचना कर सही धाराओ की बढ़ोतरी नही की गयी है और अभियुक्तो को बचाने का पुलिस प्रयास कर रही है और पुलिस का अधिवक्ताओ के प्रति व्यवहार सही नही है इससे आम अधिवक्ताओं में आक्रोष व्याप्त है इसलिए दिनांक- 17/01/2023 को लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ द्वारा एक दिवसीय कार्य बहिष्कार के प्रस्ताव का लखनऊ जनपद की समस्त बार एसोसिएशनो ने समर्थन किया और समस्त अधिवक्ता पूर्ण रूप से कार्य से विरत रहे।
इस दौरान कानपुर बार एसोसिएशन, कानपुर एवं द लायर्स बार एसोसिएशन, कानपुर, जिला बार एसोसिएशन, बाराबंकी एवं प्रदेश की अधिकांश बार एसोसिएशनो ने लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ द्वारा पारित प्रस्ताव के समर्थन में आज एक दिवसीय कार्य बहिष्कार करने वाली समस्त बार एसोसिएशनो का लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ धन्यवाद ज्ञापित करती है।
उन्होंने आगे बताया कि अगर अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी न हुई तो दिनांक 21/01/2023 को लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ में होने वाली संयुक्त बार एसोसिएशनो की बैठक में अग्रिम कार्यवाही हेतु विचार विमर्श कर रणनीति तैयार की जायेगी।
Post a Comment