Header Ads

.

गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर समाजसेवी अधिवक्ता संतोष अग्रहरि ने दी बधाई

गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर समाजसेवी अधिवक्ता संतोष अग्रहरि ने कहा कि आज हम 2023 में 74 वां गणतंत्र दिवस का पावन पर्व मना रहे हैं आज के दिन हम देशवासियों ने संविधान को अपनाया था ठीक उसी प्रकार से संविधान को मानते हुए हम अपने नगर में शिक्षा और विकास के लिए कार्य करेंगे और लोगों को शिक्षित होने का आह्वान करते है क्योंकि नगर का विकास शिक्षा से ही हो सकता है शिक्षा है तो सभी व्यक्तियों का सर्वांगीण विकास हो सकता है साथ ही अपने नगर वासियों से यह भी गुजारिश करेंगे कि नगर में बिना भेद भाव के बिना जातिवाद के एक शिक्षित व्यक्ति को नगर पालिका परिषद के चुनाव में विजई बनाए यह लो कल का चुनाव है व्यक्तिगत लोगों का चुनाव है व्यक्तिगत व्यवहार का चुनाव है लोग अपने व्यक्तित्व पर चुनाव लड़ते हैं लेकिन चंद लोगों ने इस व्यक्तिगत चुनाव को पैसे और दारू में बांट दिया है क्योंकि नगर का विकास एक निष्पक्ष सोच रखने वाला व्यक्ति ही कर सकता है स्वयं का स्वार्थ रखने वाला व्यक्ति नहीं कर सकता आज नगर में एक भी जमीन ऐसी नहीं है जहां पर एक भी पानी की टंकी बनाई जा सकती है ना ही कोई खेल का मैदान बनाए जा सकते हैं और ना ही पार्क बनाने की कोई जगह है आज अगर गरीबों के लिए शादी घर बनाने की जगह खोजा जाए तो दिया और बाती लेकर खोजने पर भी नहीं मिलेगा


 समाजसेवी अधिवक्ता संतोष अग्रहरी ने कहा कि आज हमारा नगर पालिका मात्र 1 किलोमीटर के दायरे में रह गया है जिससे हमारे व्यवसाय पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है एक समय था शाहगंज की तुलना जौनपुर डिस्ट्रिक्ट की जाती थी लेकिन बड़ी विडंबना है कि आज इस नगर की तुलना बगल के बाजार खेतासराय और खुटहन से भी नहीं होती उन्होंने यह भी कहा कि आज नगर के मुखिया बनने वाले शाहगंज नगर को नर्क बना दिया है अपने स्वार्थ में पदाधिकारियों का बोलबाला है वसूली का बोलबाला है कोई एक भी मुखिया नहीं है जो परेशान और आंवला लोगों का भला कर सके अपने स्वार्थ में मुंह बंद कर के मुखिया बैठा है

No comments