Header Ads

.

बिरहाना रोड की दवा मार्केट में पड़ा एसटीएफ का छापा 3 लोग गिरफ्तार


 *कानपुर नगर एसटीएफ ने पकड़े डार्क वेब के जरिए प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले लखनऊ मे तीन तस्कर*


 *नशीली दवाओं की तस्करी में कानपुर कनेक्शन भी निकला कुछ दवा कारोबारियों पर नजर*
डार्क वेब स्काइप के जरिए अमेरिका में प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बड़े पैमाने पर तस्करी करने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार कर एसटीएफ ने लखनऊ में शनिवार को बड़ा खुलासा किया इन तीनों से मिले इनपुट के बाद लखनऊ एसटीएफ की टीम ने शनिवार शाम कानपुर के बिरहाना रोड स्थित दवा के थोक कारोबारियों के यहां छापेमारी की टीम के साथ मौजूद टेक्निकल विंग के जवानों ने इनके लैपटॉप का डाटा अपने कब्जे में लिया है एसटीएफ का अनुमान है कि कानपुर के कुछ दवा कारोबारी बिटकॉइन पेमेंट गेटवे और हवाला के जरिए काली कमाई करने में जुटे थे 



एसटीएफ के प्रभारी एसएसपी विशाल विक्रम सिंह के अनुसार गिरोह के मास्टरमाइंड लखनऊ के कैंट क्षेत्र निवासी यासिर जमील खान उर्फ फैजी सहादत गंज निवासी हमजा और इनामुल हक उर्फ इनाम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं 10 मोबाइल दो लैपटॉप व अन्य दस्तावेज के अलावा लगभग 45000 अमेरकी लोगों का डाटा मिला है आरोपियों ने अमेरिका से 150 बार से अधिक प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई किए जाने की बात भी स्वीकारी है जिसमें 50 बार दवाओं की आपूर्ति कानपुर से की गई है

 विशाल विक्रम सिंह ने बताया किलखनऊ से मिले इनपुट के आधार पर कानपुर में कुछ दवा कारोबारियों की तलाश की जा रही है सफलता मिलने पर जानकारी दी जाएगी
 

No comments