Header Ads

.

20 हजार का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी चढ़ा यूपी एसटीएफ के हत्थे

20 हजार का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी व चन्दन सिंह गिरोह का सक्रिय सदस्य जय प्रकाश सिंह उर्फ जे0पी0 उर्फ रिन्कू सिंह गिरफ्तार।

 6 जनवरी को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 ने वांछित रू0 20,000/- का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी व चन्दन सिंह गिरोह का सक्रिय सदस्य जय प्रकाश सिंह उर्फ जे0पी0 उर्फ रिन्कू सिंह को जनपद बाराबंकी से गिरफ्तार किया है 

गिरफ्तार अभियुक्त जय प्रकाश सिंह उर्फ जे0पी0 उर्फ रिन्कू सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह निवासी ग्राम कंधला, पोस्ट सिसवा, थाना बासगांव, जनपद गोरखपुर का रहने वाला है उसके पास से 02 मोबाइल फोन व 700 रुपए मिले है उसकी गिरफ्तारी बसअड्डा, जनपद बाराबंकी से दिनांक 06 जनवरी को समय 16ः30 बजे किया गया है

विगत काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न टीमों/इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में विशाल विक्रम सिंह, प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 के पर्यवेक्षण में निरीक्षक शिवनेत्र सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ मुख्यालय टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि थाना रामगढ़ ताल, जनपद गोरखपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 606/2022 में वांछित रू0 20,000/- का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी जय प्रकाश सिंह, जो चन्दन सिंह गिरोह का सक्रिय सदस्य है, बाराबंकी बस स्टैण्ड पर खड़ा है, इस सूचना पर एस0टी0एफ0 टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त स्थान पर पहुंचकर जय प्रकाश सिंह उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई। 





 गिरफ्तार अभियुक्त जय प्रकाश सिंह उर्फ जे0पी0 उर्फ रिन्कू सिंह ने पूछताछ में बताया कि वह दि0 01-11-2022 को चूल्हा चौका रेस्टोरेन्ट, रामगढ़ताल, जनपद गोरखपुर के मैनेजर से खाने के पैसे की लेनदेन की बात को लेकर विवाद होने पर अपने साथियों विनोद मिश्र, गुड्डू यादव, दिलीप यादव, दिनेश यादव, मनोज मिश्र, विवेक, राजकरन निषाद आदि के साथ तोड़-फोड़ कर मारपीट की सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना को अंजाम देने के बाद वह अपने साथियों के साथ फरार हो गया था तथा उसके तीन साथी विनोद मिश्र, गुड्डू व राजकरन निषाद को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था। उसे पता चला कि उसके ऊपर इनाम घोषित हो गया तो वह जनपद गोरखपुर छोड़ कर अलग-अलग जनपदों में लुक-छिप कर स्थान बदल-बदल कर रह रहा था। 

अभियुक्त जय प्रकाश सिंह का अपराधिक इतिहास भी रहा है

उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त को थाना रामगढ़ ताल, जनपद गोरखपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 606/2022 धारा 147/323/504/506/427/307/455 भादवि में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

No comments