Header Ads

.

मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अन्तर्राज्यीय गिरोह के 04 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, उनके कब्जे से 70 किलो ग्राम गॉजा बरामद


मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अन्तर्राज्यीय गिरोह के 04 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, उनके कब्जे से 70 किलो ग्राम गॉजा (अनुमानित मूल्य लगभग 18 लाख रूपये) व तस्करी हेतु प्रयोग की जा रही 01 कार बरामद।
 
 10 जनवरी को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अन्तर्राज्यीय गिरोह के 04 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तस्करी हेतु प्रयोग की जा रही 01 अदद कार (स्विफ्ट डिजायर) सहित 70 किलो ग्राम मादक पदार्थ गॉजा (अनुमानित मूल्य लगभग़ 18 लाख रूपये) बरामद करने में  सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों में रजनीश श्रीवास्तव उर्फ गुड्डू श्रीवास्तव पुत्र कैलाश बहादुर श्रीवास्तव निवासी कोसडा कला, थाना माण्डा, जनपद प्रयागराज। (गैंग सरगना) व इकबाल अहमद उर्फ पप्पू पुत्र मुमताज अहमद निवासी गारोपुर कस्बा भारतगंज, थाना माण्डा, जनपद प्रयागराज। (प्रमुख सहयोगी),मनीष कुमार यादव पुत्र कमला प्रसाद यादव निवासी डिघरी वीरापुर, थाना हण्डिया, जनपद प्रयागराज (चालक, स्विफ्ट डिजायर कार) और विनोद कुमार यादव उर्फ विजय पुत्र रामजीत यादव निवासी सदरेपुर, थाना हण्डिया, जनपद प्रयागराज (सहचालक) के रहने वाले है
अभियुक्तों को समय 18.50 बजे, माण्डा कोरॉव मार्ग देवकुण्ड मन्दिर पुलिया के पास थाना क्षेत्र माण्डा, कमिश्नरेट प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है


नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज ने बताया कि विगत दिनों से एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को भारत के विभिन्न राज्यों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएँ प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

 इसी क्रम में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज की एक टीम कमिश्नरेट प्रयागराज के माण्डा थाना क्षेत्र में आपराधिक अभिसूचना संकलन में मामूर थी। इसी दौरान मुखबिर से ज्ञात हुआ कि अवैध मादक पदार्थों की व्यापक तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य अपने सहयोगियों के साथ आज सोनपुर, उड़ीसा से अवैध मादक पदार्थों की खेप लेकर स्विफ्ट डिजायर कार से मध्य प्रदेश के रास्ते प्रयागराज ले जाने वाले हैं। इस सूचना पर एक टीम कमिश्नरेट प्रयागराज के माण्डा थाना क्षेत्र माण्डा कोरॉव मार्ग देवकुण्ड मन्दिर पुलिया के पास तस्करी करने वाले गिरोह के आने का इन्तजार करने लगे कि कुछ देर बाद मुखबिर द्वारा बतायी गयी उक्त कार आती हुई दिखाई दी, जहॉ पर पहले से मोटर साइकिल से आये 02 व्यक्ति गॉजे की बड़ी खेप लेने का इन्तजार कर रहे थे, जिसे एस0टी0एफ0 टीम द्वारा घेरकर स्विफ्ट डिजायर कार, मोटर साइकिल व स्विफ्ट कार की डिग्गी में लदा 70 कि0ग्रा0 गांजा बरामद कर उक्त 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ करने पर गिरफ्तार चालक मनीष कुमार यादव उपरोक्त द्वारा बताया गया कि यह गॉजा रजनीश श्रीवास्तव व इकबाल अहमद उर्फ पप्पू उपरोक्त का है, जिसे लेने के लिए मैं अपने साथी विनोद कुमार के साथ सोनपुर उड़ीसा गया था, जहॉ इनके द्वारा बताये गये स्थान पर अपनी स्विफ्ट डिजायर ले जाकर दे दिया था। उक्त दिये गये स्थान पर गॉजा लदी स्विफ्ट डिजायर मुझे मिली थी, जिसे लेकर आज मैं इन्हें देने आया था कि आप लोगों ने पकड़ लिया। गॉजा लाने के एवज में प्रति चक्कर मुझे खान खर्च के अलावा 50 हजार रूपये अलग मिलता है, जिसमें से मैं अपने साथ जाने वाले व्यक्ति को प्रति चक्कर 10 हजार रूपये देता हॅू। इसके पहले भी मैंने दिनांक 06-01-2023 को सोनपुर उड़ीसा से ही 50 कि0ग्रा0 गॉजा लाकर रजनीश व इकबाल उपरोक्त को दिये थे, जिसे इनके द्वारा स्थानीय बाजार व आस पास के इलाकों में खपा दिया गया। 
पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त/गैंग सरगना रजनीश श्रीवास्तव उर्फ गुड्डू श्रीवास्तव उपरोक्त द्वारा बताया गया कि हम लोगों का गॉजा तस्करी का एक संगठित गिरोह है, जिसमें इकबाल अहमद उर्फ पप्पू उपरोक्त मेरे प्रमुख सहयोगी है। हम लोगो द्वारा उड़ीसा से गॉजा मॅगवाकर अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए स्थानीय बाजार और उसके आस-पास ऊॅचे दामों में बेचा जाता है। हम लोग यह कार्य पिछले लगभग एक वर्ष से पुलिस व सरकार को धोखा देकर कर रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्त इकबाल अहमद उर्फ पप्पू उपरोक्त द्वारा चालक मनीष व रजनीश श्रीवास्तव उपरोक्त द्वारा बतायी गयी बातें सत्य है जिसका पूर्ण समर्थन किया गया। 
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना माण्डा, जनपद प्रयागराज में मु0अ0सं0-05/ 2023 धारा- 8/20/29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट, पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

No comments