Header Ads

.

विजय वर्मा का भजन 'ओ बाबा तेरे कारन' रिलीज-

उत्तराखण्ड

विजय वर्मा का भजन 'ओ बाबा तेरे कारन' रिलीज-

रंगीला सौदागर नाम से मशहूर यूट्यूबर विजय वर्मा ने  बाबा नींब करौरी को समर्पित यूट्यूब पर एक भजन रिलीज किया है जिसका वीडियो भक्तों के बीच मे तेजी से वायरल हो रहा है। भजन 'ओ बाबा तेरे कारन' में बाबा नींब करौरी के महिमा, कृपायें और चमत्कार का गुणगान किया गया है तथा साथ ही इसके माध्यम से अपने जीवन की दिनचर्या भी दिखाई है। विजय वर्मा ने इस भजन वीडियो में अभिनय के साथ-साथ निर्देशन भी किया है। इस भजन के गायक पवन सिंह कार्की हैं। इस भजन का निर्माण विजय वर्मा ने परी के साथ मिलकर किया है। विजय अपने यूट्यूब चैनल रंगीला सौदागर के माध्यम से कैंचीधाम के प्रतिदिन दर्शन कराते रहते है तथा बाबा के भक्तों का साक्षात्कार और और उनके अनुभवों को भी दिखाते रहते है। इसके साथ-साथ विजय जरुरतमन्दों की मदद और सेवा कार्य भी करते रहते हैं। विजय नैनीताल के रामगढ़ गाँव के रहने वाले है तथा बाबा के परम भक्त हैं। भक्तों के बीच में ये इतने प्रसिद्ध हैं कि भक्तजन इनके माध्यम से बाबा के दरबार मे अर्जी लगवाते हैं। विजय से मिलने और उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए बाबा के भक्तजन हमेशा तैयार रहते हैं । विजय अपनी सफलता का श्रेय हनुमान अवतार श्री नींब करौरी महराज को देते है। वे बताते हैं कि वो बाबा की प्रेरणा से अपने जीवन के सभी कार्य करते हैं और सच्चे मन से उनकी भक्ति व सेवा करते हैं।

नैनीताल स्थित कैंची धाम में देश से ही नहीं विदेश से भी श्रद्धालु आते रहते हैं। बाबा नीब करौरी महाराज जी को हनुमान जी का अवतार कहा जाता है। बाबा नीब करौरी महाराज का पावन कैंची धाम चमत्कारों से भरा है। बाबा के भक्तों में एप्‍पल के संस्‍थापक स्‍टीव जॉब्‍स, फेसबुक के संस्‍थापक मार्क जुकरबर्ग और हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट इत्यादि का नाम भी शामिल हैं। बाबा की लीलाओं का जिक्र कई किताबों में किया गया है जिसमें बाबा नीब करौरी के अलौकिक प्रसंग, मिरेकल आफ लव, प्रेमावतार इत्यादि किताबें शामिल हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कैंची धाम से कोई भी खाली हाथ नहीं लौटता है। सच्चे मन, भक्ति और पूर्ण विश्वास के साथ यहां पर मांगी गई हर मुराद को बाबा नीब करौरी महाराज पूरा करते हैं।

No comments