Header Ads

.

अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ट्रक में रखी हुई 159 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ट्रक में रखी हुई 159 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद |



 एस०टी०एफ० उ०प्र० को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 159 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई ।

गिरफ्तार अभियुक्तों में आस मोहम्मद पुत्र इरफान नि० खानपुर गुजर थाना गंगोह, सहारनपुर व आशिफ पुत्र इरफान नि० धौलहा पड़ा, थाना गंगोह, सहारनपुर का रहने वाला है



विगत कुछ समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि अन्तर्राज्यीय गिरोहों द्वारा पंजाब, हरियाणा से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में की जा रही है। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों / टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में डा० राकेश कुमार मिश्र अपर पुलिस अधीक्षक, एस०टी०एफ० लखनऊ के नेतृत्व में टीम द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोहों के विरूद्ध अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
 इस दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि शराब तस्करों द्वारा चण्डीगढ़ से अवैध अंग्रेजी शराब सीतापुर के रास्ते बिहार राज्य भेजी जा रही है। इस सूचना पर विश्वास कर एस०टी०एफ० टीम तत्काल मुखबिर द्वारा बताये हुये स्थान पर पहुँचकर वाहन का इन्तजार करने लगे। एसटीएफ टीम द्वारा समुचित तैयारी के साथ स्थानीय आबकारी विभाग को सूचित करते हुए उक्त वाहन को बारामारी चौराहा, सीतापुर लखनऊ हाइवे थाना खैराबाद सीतापुर के पास रोककर चेक किया गया, तो उक्त ट्रक में सेन्चुरी प्लाईबोर्ड के बीच

में अवैध अंग्रेजी शराब व्यवस्थित ढंग से छिपाकर रखी गयी थी. जिस पर उक्त ट्रक को अवैध अंग्रेजी शराब सहित कब्जे में लेकर 02 अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। विस्तृत पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त आस मोहम्मद ने बताया गया कि यह ट्रक उसके नाम से है। तीन दिन पहले हरिद्वार (उत्तराखण्ड) से सेन्चुरी प्लाईबोर्ड लोड किया था जिसे दरभंगा (बिहार) में सप्लाई करना था। सहारनपुर में इसकी मुलाकात फौजी नाम के एक व्यक्ति से हुई। उसमें इससे कहा कि मेरा कुछ सामान है जिसे दरभंगा पहुचाने पर तुमको एक लाख रूपये मिलेगा। इस बात पर मैं लालच में आ गया और उसकी बात स्वीकार कर लिया। जिसके बाद वह व्यक्ति मेरी ट्रक लेकर चला गया और अगले दिन सुबह उस ट्रक में विभिन्न ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब लोड करके वापस कर दिया तथा बताया कि जब दरभंगा पहुँचना तो मुझे फोन करना। वहाँ पर मेरे आदमी तुमको मिलेगे जो इस माल को उतार लेंगे और तुमको एक लाख रूपये देगें। गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना कोतवाली खैराबाद जनपद सीतापुर में मुकदमा  अधिनियम पंजीकृत कराते हुए

दाखिल किया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

No comments