Header Ads

.

बसखारी में तीन दिवसीय काली पूजा का समापन, भंडारे में उमड़े लोग


अंबेडकर नगर

बसखारी में तीन दिवसीय काली पूजा का समापन, भंडारे में उमड़े लोग

अम्बेडकरनगर बसखारी थाने के सामने सामाजिक संस्था बंगो वेलफेयर कमेटी के तत्वावधान में तीन दिवसीय कालीपूजा का समापन हो गया। बुधवार को विसर्जन शोभा यात्रा का जुलूस निकाला गया। हंसवर के मैंदी घाट पर प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया गया।सामाजिक संस्था बंगो वेलफेयर कमेटी के तपन कुमार वैद्य ने बताया कि सोमवार को दर्शन के लिए पूजा पंडाल का कपाट खोला दिया गया था। काली पूजा के मद्देनजर मंगलवार रात में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा, सिओ सिटी सुरेश कुमार मिश्र समेत अन्य अधिकारियों ने सहभागिता की और इलाकाई जनता ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। बुधवार को मां काली की विसर्जन शोभा यात्रा निकाली जाएगी। बसखारी थाने के सामने काली पूजा समेत विविध कार्यक्रमों में सपन कुमार वैद्य, सुमन वैद्य, श्यामल, अधिवक्ता शमसेर सिंह गुड्डू, बृजेंद्र यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments