Header Ads

.

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की प्रयागराज जिला इकाई की बैठक में महात्मा गांधी को याद किया गया

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की प्रयागराज जिला इकाई की बैठक में महात्मा गांधी को याद किया गया

प्रयागराज। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की प्रयागराज जिला इकाई एक आवश्यक बैठक गांधी जयंती के अवसर पर बहादुरगंज में आयोजित कि गई।बैठक में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी और राष्ट्रीय काउंसिल सदस्य सलमान अहमद के निर्देशानुसार एक प्रस्ताव रखा गया।जिसमें प्रयागराज जिले और मंडल में संगठन को गतिशील बनाने और विस्तार देने की बात कही गई।बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने इस पर सहमति जताते हुए एसोसिएशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।सनद रहे कि प्रयागराज में संगठन का तृतीय राष्ट्रीय अधिवेशन के आयोजन के बाद से संगठन में कई नये सदस्य जुड़े हैं।एसोसिएशन को नई दिशा मिली है।बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से भेजे गए सदस्यों के नवीकृत कार्ड वितरित किए गए। पिछली बैठक में संगठन की ओर से लिए गए निर्णयों पर क्या कार्य हुआ इस पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को याद किया गया। सदस्यों ने महात्मा को याद करते हुए उनके आदर्शो पर अपने विचार व्यक्त किए। बैठक की अध्यक्षता प्रयागराज जिला इकाई के अध्यक्ष डाक्टर मिथलेश पाठक ने की।इस बैठक के माध्यम से पत्रकार हित में होने वाले कार्यों के विषय में चर्चा किया गया।बैठक में प्रमुख रूप से डॉ मिथिलेश कुमार पाठक, शमशाद अहमद, यश गुप्ता, शाहबाज अंसारी , इमरान, अंबरीश अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments