योगी प्रकाश नाथ योगेश्वर ने राम मंदिर के निर्माण के लिए काल भैरव जी का सिंदूर समर्पित किया
अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि के निर्माण प्रयोग हेतु वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध काल भैरव मंदिर के परिवार के योगी प्रकाश नाथ योगेश्वर अपने पूरे विश्व के कल्याण हेतु काल भैरव मंदिर मे विशेष रूप से पूजित श्री काल भैरव का 51 धागे वाला 11 गांठ का पांच भैरव गंडामाला श्री काल भैरव जी की महा आरती का भस्म श्री काल भैरव जी का सिंदूर और कैलाश मानसरोवर का दिव्य जल गौरीकुंड का दिव्य जल महाकुंभ का प्रयागराज का जल श्री श्वेत बांध रामेश्वरम के 32 कुंड का जल एवं वाराणसी के पंचगंगा घाट का पवित्र जल जिसमें गंगा यमुना सरस्वती किरण धृतपापा काजल एक कलश में एकत्रित करके एवं भगवान श्री राम एवं माता जानकी का वस्त्र सहित अन्य पुल सामग्री श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट को उनके ऑफिस अयोध्या नगरी में जाकर उन्हें सुपुर्द कर भगवान श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए समर्पित किया योगी प्रकाश नाथ योगेश्वर जी का उद्देश्य श्री राम मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को जब राम मंदिर के साथ-साथ बाबा काल भैरव जी का दिव्य आशीष प्राप्त होगा तो उनको निरंतर दैविक एवं आध्यात्मिक शक्तियों की निरंतर अनुभूति होती रहेगी काल भैरव जी स्वयं 52 स्वरूप सहित वहां की समस्त व्यवस्था को अपना दिव्य आशीष प्रदान कर उसे और भव्य और अद्भुत बनावे और यह भव्य श्री राम मंदिर युगो तक मानव जाति को सुख शांति समृद्धि आपसे प्रेम एवं भाईचारा का संदेश देकर उन्हें मार्गदर्शन करता रहे हैं योगी योगेश्वर काल भैरव मंदिर मंदिर परिवार के तरफ से सभी के लिए अयोध्या में जाकर मंगल कामना किया इस इस महान कार्य में काल भैरव मंदिर परिवार के सदस्यों के साथ साथ रोहित योगेश्वर धर्मेंद्र नाथ गोस्वामी अन्य विशिष्ट जनों एवं सामान्य जनों ने भी अपनी सर्वश्रेष्ठ भूमिका निभाई इस पुनीत कार्य को करने की प्रेरणा योगी योगेश्वर को उनके पिता वयोवृद्ध नाथ योगी प्रेमनाथ योगेश्वर ने दिया सभी काल भैरव मंदिर परिवार सदस्यों ने योगी प्रकाश नाथ द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की इस अवसर पर काल भैरव मंदिर के परिवार के सभी सदस्य गण मौजूद थे योगेश्वर ने कहा वे अपने द्वितीय गुरु अपने पिताजी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन के फल स्वरूप पंचकोशी मार्ग के स्वर्ग भूमि मंदिर के 8 मंदिरों का जीर्णोद्धार करवाने में इन्हीं के आशीर्वाद से सफल हुए और आगे भी समाज एवं राष्ट्र के लिए मंगल कामना एवं समाज के अच्छा से अच्छा बन पड़ेगा वाह करने का प्रयास करते रहेंगे योगी योगेश्वर ने सभी को हाथ जोड़कर लेने कोटि-कोटि नमन किया और सभी का धन्यवाद दिया।
Post a Comment