Header Ads

.

नवरात्र में कन्या भ्रूण हत्या नहीं करने की ले प्रतिज्ञा-एजाजुद्दीन

पाव पूजन कर किया बेटी बचाओ का आह्वान-सरदार पतविंदर सिंह

नवरात्र में कन्या भ्रूण हत्या नहीं करने की ले प्रतिज्ञा-एजाजुद्दीन

नवरात्र में भोज कराने को नहीं मिलती कन्याएंl

नैनी प्रयागराज /नैनी के उत्तरी लोकपुर मोहल्ले में कन्या पाव पूजन  जागरूकता कार्यक्रम,समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने कन्या भ्रूण हत्या से देश में बिगड़ते संतुलन से चिंतित होकर नवरात्र उत्सव पर गांव,शहर सहित दूरदराज इलाकों में अपने अल्पसंख्यक समाज के सहयोगियों के साथ पहुंचकर विभिन्न धार्मिक,सामाजिक रीति-रिवाजों से  समाज में कन्या भ्रूण हत्या न करने की अपील करते कई दिनों से अपनी दिनचर्या बनाए हुए हैंl
सरदार पतविंदर सिंह ने समाज को जागरूक कर इस अपराध को रोकने का फैसला किया है इसके लिए कन्या पाव पूजन,दीवार लेखन से वातावरण को सुसज्जित कर रहे हैंl समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने जगह-जगह चौपाल लगाकर कहा कि किलकारी अपने आंगन में भी गुंजनी चाहिए दुर्गा अष्टमी और महानवमी पर कन्या पूजन के लिए लड़कियां ढूंढने से पहले अपने आंगन में देखें कि क्या यहां किसी बेटी की किलकारी सुनाई देती है नारीतत्व बहुत बड़ा गौरव ,कोई अभिशाप नहीं है कन्याओं की घटती संख्या गहरी चिंता का विषय है समाज अपने दृष्टिकोण को बदले और भ्रूण जांच जैसी अप्राकृतिक चीजों से बचें l
वरिष्ठ समाजसेवी एजाजुद्दीन ने कहा कि अपना सुधार ही संसार की सबसे बड़ी सेवा है को ध्यान रखकर शुरुआत खुद से अपने आप से करें नारी सम्मान व नारी सुरक्षा हम सब की प्राथमिकता है बहनें,बेटियां,बहुएं शिक्षा व युद्ध कौशल प्राप्त कर बहादुर बनेl कन्याएं दो परिवारों को यशस्वी बना सकती हैं आत्मा कल्याण की दृष्टि मे तो कन्या देवी साक्षात मूर्ति है उसके नाम के साथ देवी शब्द को जोड़ा भी जाता है कन्या ही देश का भविष्य है यह  संस्कारवान और सद्गुणों से नए युग का अभ्युदय होगा नैनी के उत्तरी लोकपुर मोहल्ले में कन्या पाव पूजन  जागरूकता कार्यक्रम में सरदार पतविंदर सिंह,एजाजुद्दीन,अरविंद मसीही,स्मृति,अर्चना,दलजीत कौर, सतनारायण,तूफानी लाल,आशीष आदि स्वयंसेवक रहेl

1 comment:

  1. '카지노'라는 단어를 국내 포털에 검색하면 "청소년에게 노출하기 부적합한 검색 결과를 포함하고 있다"는 일종의 경고 문구가 나온다. 경고를 뚫고 국어사전에 들어가면 두 실시간카지노 가지 의미가 나타난다. 멤버십 등록을 위해 T플러스포인트 비밀번호(6자리 숫자)가 필요합니다. 비밀번호는 T멤버십 앱에서 등록/변경하실 수 있습니다. 원스토어 회원 확인을 위해 휴대폰 번호를 수집하며, 입력하신 휴대폰 번호는 저장하지 않고 수집 목적 달성 후 즉시 파기합니다. 중국 당국은 중국 본토로부터 흘러들어오는 불법 자금을 통제하기 위해 몇 년 전부터 마카오 카지노 시장에 대한 감시를 강화해 왔다.

    ReplyDelete