आज दिनांक एजाज नगर गोटिया में पॉलीथिन के विरोध मे कार्यक्रम किया
रिपोर्ट बरेली से
मास्टर इफतेखार अहमद धरती पकड़ नेताजी जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा एवं पार्षद पति के उम्मीदवार अफरोज जहां भारती जिसमें माननीय डॉ उमेश गौतम महापौर नगर निगम बरेली द्वारा उपलब्ध कराए गए थैलों का वितरण किया गया और लोगों को जागरूक किया गया कि पॉलिथीन का प्रयोग ना करें। पॉलीथिन से वातावरण गंदा होता है । प्रदूषित होता है और देश हित के लिए नुकसानदायक है । पॉलीथिन से होने वाली हानियों के बारे में बताया गया । अर्सलान बॉबी होजरी, सोनम खान ,जलील अहमद, अफरोज जहां भारती आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट मोहम्मद आरिफ
Post a Comment