Header Ads

.

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से नेशनल हाईवे(233) के किनारे घास चर रही दो बकरियों की मौत

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से नेशनल हाईवे(233) के किनारे घास चर रही दो बकरियों की मौत

रिपोर्ट पारसनाथ राना अम्बेडकर नगर 

आज दोपहर लगभग 2:45 बजे टांडा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर में नेशनल हाईवे 233 के किनारे गांव की कुछ महिलाएं बकरियां चरा रहीं थी । घने बादल छाए हुए थे ।  तभी  अचानक बादल तेजी के साथ गरजा और उसी दरमियान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हाईवे के किनारे घास चर रही दो बकरियां मौत का शिकार हो गई। एक बकरी ग्राम सभा त्रिलोकपुर निवासी सतीराम की थी और दूसरी बकरी त्रिलोकपुर के ही निवासी सभाजीत की थी।

No comments