189 बटालियन के. रि.पु.बल. द्वारा Tree Plantation Drive
189 बटालियन के. रि.पु.बल. द्वारा Tree Plantation Drive
असामाजिक तत्वो पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशनल गतिविधियो को अजाम देने के अलावा, 189 बटालियन, के.रि.पु.बल बलांगिर (ओडिशा) आम जनता के लिए विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियाँ भी करती है। इसी क्रम में 1जुलाई को पवन कुमार तिवारी कमाण्डैन्ट 189 बटा0 के सक्षम मार्ग दर्शन व दिशा-निर्देशानुसार 189 बटा0 के. रि.पु.बल बलांगिर (ओडिशा) की ई / 189 द्वारा सुरेन्द्र कुमार (सहा०कमा० ) के नेतृत्व में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जगदलपुर में Tree Plantation Drive 2022 का आयोजन दिनांक 05/07/2022 से शुरू किये बृक्षरोपन अभियान के अन्तर्गत CRPF कैम्प परिसर व जगदलपुर के कई ईलाके पर विभिन्न प्रजाती के पौदे जैसे (चन्दन, आम, नीम, सीता फल, काठाल, आमला, पीपल, करौंदा, नीबु वादाम, जामुन) आदि के कुल 900 वृक्ष लगाये जाने का लक्ष है। इस अभियान के द्वारा जनता में यह जागरूकता फेलाया गया की वृक्ष जीवन-प्रदान करने वाली ऑक्सीजन प्रदान करते हैं जिसके बिना मानव जाति का अस्तित्व असंभव है, वृक्ष धरती पर जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक है साथ ही “ Save tree" का संदेश फैलाया गया है। इस अवसर पर जगदलपुर गाव सरपंच गोबर्धन नायक एवं जगदलपुर थाना आई आई सी सुषमा कुआंर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी गायत्री नंद एवं विशिष्ट व्यक्ति एवं आम जनता उपस्थित रहे । कमाण्डेन्ट 189 वीं वाहिनी के निर्देशानुसार ई / 189 वाहिनी विभिन्न कार्यक्रम / आयोजनो के द्वारा जनता से जुड़ी रहती है। इससे सुरक्षा बलों और समाज के बीच भावनात्मक जुड़ाव पैदा होता है।
Post a Comment