भोले के भजन की शूटिंग के दौरान उमड़ी भीड़
बागपत।
हरिया खेड़ा गांव के शिव मंदिर पर संजय पवार के डायरेक्शन में घोट दे न गोरा भांग के नाम से भजन की शूटिंग हुई। इस दौरान भोला पार्वती का रोल कर रहे कलाकारों की एक्टिंग देख लोग दंग रह रहे तथा तमाम दर्शकों ने दोनो कलाकारों की जमकर तारीफ की। साथ ही डायरेक्टर संजय पवार ने बताया कि उक्त भजन इस बार भोले के श्रद्धालुओ को अत्यधिक पसंद आएगा। इसके अलावा कैमरा मैन पिंटू चौहान ने भी अपने कैमरे के भिन्न भिन्न एंगिल से भजन को शूट किया। उनके अनुसार इस बार ये भजन श्रद्धालुओ को बहुत पसंद आएगा और सबसे अधिक लाइक इस भजन को ही मिलेंगे। इस भजन को राकेश कुमार और अंजलि पांचाल ने अपने सुरीले स्वरों में पिरोया है। भजन में आर्यन खत्री, कोमल व कुमकुम आदि ने जीवंत रोल अदा किया है।
Post a Comment