Header Ads

.

डीएम के जनता दर्शन में पहॅुची शोभा देवी की समस्या का तत्काल हुआ समाधान

डीएम के जनता दर्शन में पहॅुची शोभा देवी की समस्या का तत्काल हुआ समाधान

सांसद ने विधायक पयागपुर के साथ फरियादी को सौंपी दुरूस्त खतौनी की नकल

जिलाधिकारी बहराइच ने व्हाट्सएप के जरिए भेजा प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी कैसरगंज के पास

शास्त्र तिवारी ब्यूरो

बहराइच। तहसील कैसरगंज अन्तर्गत खपुरवा पो. फखरपुर निवासिनी श्रीमती शोभा देवी पत्नी स्व. अनिल कुमार वर्मा ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के जनता दर्शन में उपस्थित होकर इस आशय का प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया कि उसके स्वर्गीय पति द्वारा पूर्व में बैनामा के माध्यम से क्रय की गई 18 बिसवा भूमि जो पति की मृत्यु के बाद उसके नाम आ गयी थी, उसे ग्राम के ही मनोज ने अपनी पत्नी शोभा देवी के नाम दर्ज करा लिया है, और विपक्षी प्रार्थिनी की हड़पी गई ज़मीन को बेचने का मंसूबा भी रखता है। जबकि उक्त भूमि ही मात्र उसके परिवार के गुज़र-बसर का ज़रिया है। फरियादी द्वारा जिलाधिकारी से दरख्वास्त की गयी कि उसकी ज़मीन की नामज़दगी दुरूस्त करा दी जाय। फरियादी शोभा देवी पत्नी स्व. अनिल कुमार वर्मा द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना-पत्र का कड़ा संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल व्हाट्अप के ज़रिये फरियादी के आवेदन-पत्र को एस.डी.एम. कैसरगंज को फारवर्ड करते हुए निर्देश दिया कि तत्काल खतौनी को दुरूस्त कराकर खतौनी की नकल मेरे सम्मुख प्रस्तुत की जाय। डीएम के निर्देश पर तहसील प्रशासन कैसरगंज की ओर से तत्काल दुरूस्त खतौनी की नकल डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र के सम्मुख प्रस्तुत कर दी गयी। उक्त अवसर पर डीएम के कक्ष में मौजूद सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी व जिलाधिकारी के साथ फरियादी शोभा को दुरूस्त खतौनी की नकल सौंप दी गई। डीएम डॉ. चन्द्र ने इस स्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई किये जाने का भी निर्देश दिया है।
डीएम डॉ. चन्द्र ने फरियादी को आश्वस्त किया कि उसे पात्रता के अनुसार अन्य योजनाओं का भी लाभ दिलाया जायेगा। फरियादी ने डीएम डॉ. चन्द्र को बताया कि उसे निराश्रित महिला पेंशन तथा खाद्यान्न योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत उसका नाम भी लाभार्थियों की सूची में शामिल है।

No comments