थाना बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा एक नफर वांछित वारंटी
दिनांक 22.07.2022
जनपद – सुलतानपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध शराब/वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गई कार्यवाही ।
*थाना बल्दीराय*
थाना बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा एक नफर वांछित वारंटी (1) शिवपूजन सिंह पुत्र रघुराज सिंह निवासी ग्राम डीह थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात माननीय न्यायालय भेजा गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त* –
(1) शिवपूजन सिंह पुत्र रघुराज सिंह निवासी ग्राम डीह थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान* -
अभि0 के घर ग्राम डीह थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
*थाना बल्दीराय*
थाना बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा एक नफर वांछित अभियुक्त (1) मो0 शहरयार अहमद पुत्र मो0 जमील निवासी ग्राम सरेठी मजरे बिसांवा थाना बल्दीराय सुलतानपुर उम्र 23 वर्ष संबंधित मु0अ0सं0 235/22 धारा 363/366/376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट मे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात माननीय न्यायालय भेजा गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त* –
(1) मो0 शहरयार अहमद पुत्र मो0 जमील निवासी ग्राम सरेठी मजरे बिसांवा थाना बल्दीराय सुलतानपुर
*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान* -
बहुरावा बाजार के पास थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
*अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम* -
1. उ0नि0 मनोज कुमार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
2. का0 देवेन्द्र प्रताप थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
*151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही*
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात से 02, थाना कादीपुर से 05 थाना करौदीकली से 04, थाना अखण्डनगर से 01, थाना बधुआकलां से 08, थाना गोसाईगंज से 04,थाना धम्मौर से 01, कुल 25 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया ।
Post a Comment