Header Ads

.

उपकेंद्रों पर आयोजित हुए सास, बहू व बेटा सम्मेलन

उपकेंद्रों पर आयोजित हुए सास, बहू व बेटा सम्मेलन 

लाभार्थियों को सीमित परिवार की अहमियत बताया गया

रिपोर्ट शास्त्र तिवारी ब्यूरो चीफ बहराइच उत्तर प्रदेश

पयागपुर बहराइच | मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर सास बहू बेटा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिस क्रम में आज उपकेंद्र खुटेहना, सतपेडिया, फरदा सुमेरपुर,अति प्रा स्वा केंद्र खुटेहना पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ | इस दौरान आये हुए लाभार्थियों को सीमित  परिवार की अहमियत बतायी गयी तथा नव दंपति को   शगुन किट प्रदान की गई |  इसके साथ ही इस मौके पर आयोजित विविध प्रतियोगिता के  प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
सीएचसी पयागपुर अधीक्षक डॉ विकास वर्मा के निर्देशन में क्षेत्र स्थित स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर इस सम्मेलन का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया इस कार्यक्रम में वर्ष भर में चिन्हित नवविवाहित दम्पति को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में मेहंदी रचाई, संगीत गायन महिलाओं द्वारा आयोजित किये गए | इस दौरान 60 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इसमें  दर्जनों बहू, बेटा व सास शामिल रहीं। जिन्हें कार्यक्रम प्रबंधक सीएचसी पयागपुर अनुपम शुक्ल के द्वारा नियोजित परिवार केउपलब्ध साधन,फायदों,सुरक्षित मातृत्व, संस्थागत प्रसव, मातृ वन्दन योजना, नियमित टीकाकरण,संचारी रोगों से बचाव व उपचार के बारे में भी बताया गया । इनमें आशा कार्यकर्ताओं और एएनएम ने परिवार नियोजन के साधनों का उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया। स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर एक वर्ष के दौरान चिह्नित नवविवाहित दंपति को परिवार नियोजन साधन के बारे में परामर्श देकर शगुन किट का वितरण किया। इस दौरान बीसीपीएम धर्मेन्द्र मिश्रा ने बताया कार्ययोजना अनुसार यह गतिविधियों का आयोजन स्वास्थ्य क्षेत्र के सभी उपकेंद्रों पर कार्य योजना अनुसार आयोजित किए जा रहे है । चिकित्साधिकारी खुटेहना डॉ राजीव सिंह   डीएचआईईओ बृजेश सिंह डीपीएम सरजूखान, डीसीपीएम मो.राशिद परिवार नियोजन विशेषज्ञ रामबरन यादव, सुशील चौधरी सीफार ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया तथा योजनाओं पर प्रकाश डाला|  इस दौरान रमेश चन्द्र स्वास्थ्य पर्यवेक्षक अनिल राठौर एएनएम कुसुमावती,शारदा मिश्रा,अंशू तिवारी , रीलादेवी, रचना मिश्रा सीएचओ आशीष राय, दीपिका कटियार आशा संगिनि सरस्वती शुक्ल सुनीता सिंह लता सिंह आशा आंगन बाड़ी उपस्थित रहे।

No comments