आज दोपहर के बाद बरेली से लाड पुर अपने घर को वापस लौट रहे जूते चप्पल का कारोबारी
ब्रेकिंग न्यूज़
बरेली से,
आज दोपहर के बाद बरेली से लाड पुर अपने घर को वापस लौट रहे जूते चप्पल का कारोबारी मोहम्मद आरिफ जिसकी दुकान हाफिजगंज में है आईटीआई कॉलेज मोड सेंथल लाडपुर चौकी के पास हाफिजगंज को जाने वाली टुक टुक (ई-रिक्शा) से एक जोरदार टक्कर हुई जिसमें मोहम्मद आरिफ जो मोटरसाइकिल से थे सिर में गहरी चोट लग जाने के कारण ऑन द स्पॉट डेथ हो गई और टुकटुक में बैठी सवारी के भी हल्की चोटे आई टुक टुक बाला मौके से फरार हो गया ।
रिपोर्ट मोहम्मद आरिफ
न्यूज 24 इंडिया
उत्तर प्रदेश
Post a Comment