Header Ads

.

पौधरोपण के नाम पर हरियाली का खेल फिर हुआ शुरू

पौधरोपण के नाम पर हरियाली का खेल फिर हुआ शुरू
कहां गए करोड़ों पेड़? हर साल लाखों पौधों का रोपण करता है वन विभाग, इस साल फिर पौधे लगाए जाएंगे

इस बार अंबेडकर नगर जिले में 38 लाख से अधिक पौधों का किया जाएगा वृक्षारोपण

5 जुलाई से शुरू हो रहा है वृक्षारोपण अभियान




अंबेडकरनगर
जनपद में प्रति वर्ष धरती को हरा भरा करने में करोड़ो रुपए प्रतिवर्ष खर्च किए जाते हैं। ग्रामसभा की खाली पड़ी जमीन हो या फिर तालाब का किनारा अथवा विद्यालय परिसर सभी जगह पर योजना के धन से पौध इस बार भी रोपित किए गए। जो कुछ दिनों बाद हर बार की तरह नजर नहीं आते। सही मायने में धरती में हरियाली आए या न आए पर जेबों में हरियाली आना तय है।एक बार फिर पौध रोपण के लिए भारी भरकम बजट तैयार है।  जिसके लिए वन विभाग ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है. लेकिन पर्यावरण के जानकार सरकारों के इन दावों पर सवाल उठा रहे हैं कि अगर इतने पौधों का रोपण किया जाता तो फिर नए लगाने के लिए जगह बचती ही नहीं। होने वाले वृक्षारोपण पर सवाल उठाते हैं. वह कहते हैं कि वन विभाग जितने पौधों का रोपण करता है, उनकी रक्षा करना भी विभाग का ही काम है. वन विभाग ने राज्य बनने के बाद जितन

No comments