जज के निधन पर न्यायिक अधिकारियो व वकीलो ने जताया शोक
जज के निधन पर न्यायिक अधिकारियो व वकीलो ने जताया शोक
रिपोर्ट राकेश उपाध्याय सुलतानपुर उत्तर प्रदेश
सुलतानपुर।एफटीसी जज कल्पराज सिंह की ईलाज के दौरान दिल्ली स्थित हॉस्पिटल में हुई मौत की सूचना पाते ही अधिवक्ताओ तथा न्यायिक अधिकारियो मे शोक की लहर दौड गई। महासचिव बार एसोसिएशन हेमंत कुमार मिश्र व उपाध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव ने अधिवक्ताओ की एक शोक सभा आयोजित कर एक काबिल न्यायिक अधिकारी की आकस्मिक मौत पर शोक व्यक्त किया । वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा ने शोक सभा मे शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हमने एक एक काबिल ज्यूडिशियल आफिसर खो दिया ,कानून की जानकारी के साथ एक अच्छा निर्णय देने की क्षमता श्री सिह मे थी। शोक सभा मे पूर्व अध्यक्ष काशी प्रसाद शुक्ल, रणजीत सिंह, समरजीत सिंह, राघवेंद्र सिह ,गिरजा प्रसाद शुक्ल, महेंद्र शर्मा, अब्बास अहमद खान, अयूब उल्ला खान, समेत कई अधिवक्ता मौजूद रहे । वही न्यायिक अधिकारियो ने एफटीसी जज कल्पराज सिंह के निधन पर शोक सभा आयोजित की । शोक सभा मे प्रभारी जनपद न्यायाधीश इंतेखाब आलम,नवनीत गिरि, अभय श्रीवास्तव, अंकुर शर्मा, किरन गोंड,,देवर्षि देव कुमार, अभिषेक सिन्हा , समेत अन्य न्यायिक अधिकारियो ने शोक प्रकट किया ।
शोक सभा मे न्यायिक कर्मी पंकज श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, बद्री नाथ यादव,हरिराम यादव,स्टेनो ओपी तिवारी,बद्री प्रसाद मिश्र,राजकुमार,सुधीर कुमार समेत अन्य शामिल रहे । अधिवक्ता संघ के महासचिव हेमन्त मिश्र, वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र प्रसाद शर्मा, रणजीत सिंह,नरेंद्र बहादुर सिंह,डीजीसी क्रिमिनल तारकेश्वर सिंह,शासकीय अधिवक्ता रमेश चन्द्र सिंह,सीएल द्विवेदी,चन्द्र प्रकाश मिश्र,राजेश द्विवेदी,विवेक सिंह,अधिवक्ता बेलाल अहमद,अंकुश यादव ,हरिराम चतुर्वेदी समेत अन्य कई रहे शामिल रहे । बताते चले एफटीसी जज कल्पराज सिंह काफी दिनों से लीवर समेत अन्य बीमारियों की वजह से ईलाज के लिए भर्ती थे ।कुछ दिनों पहले लखनऊ स्थित हॉस्पिटल में उनका ईलाज चला,हालत में सुधार न होने पर उन्हे दिल्ली रेफर किया गया था । जज कल्पराज सिंह फतेहपुर जनपदके रहने वाले थे ।
Post a Comment