Header Ads

.

मनरेगा कार्य में चल रही जेसीबी से मनरेगा मजदूर परेशान

मनरेगा कार्य में चल रही जेसीबी से मनरेगा मजदूर  परेशान 
मनरेगा मजदूरों की रोजी-रोटी पर आया संकट

धड़ल्ले से प्रयोग हो रहा जेसीबी मशीन का मनरेगा के कार्यों में

प्रधान बाज नहीं आ रहे जेसीबी मशीन के प्रयोग करने से

 रिपोर्ट शास्त्र तिवारी ब्यूरो चीफ बहराइच उत्तर प्रदेश
 
   बहराइच | ग्राम पंचायत चहलार में वर्तमान ग्राम प्रधान के  द्वारा जेसीबी से मिट्टी पटाई का कार्य हो रहा है जिससे गांव के मजदूर मनरेगा कार्यों से वंचित हैं |  भ्रष्ट ग्राम प्रधान द्वारा गरीब मजदूरों के खातों में पैसा डाल कर जबरन निकलवा लिया जाता है एवं मजदूरों को ठेंगा दिखाया जाता है | बड़े पैमाने पर वर्तमान समय में प्रधान द्वारा घोटाला किया जा रहा है जिसकी शुध कोई लेने वाला नहीं है | जिला स्तर के अधिकारी प्रधान के द्वारा किए जा रहे अवैध कार्यों से कब तक अनजान बने रहेंगे कभी ना कभी तो इस मामले को संज्ञान में लेना पड़ेगा और कार्यवाही करनी पड़ेगी |

No comments