Header Ads

.

विद्यालय में कहीं लटकता मिला ताला तो कहीं शिक्षक रहे नदारद

विद्यालय में कहीं लटकता मिला ताला तो कहीं शिक्षक रहे नदारद

 रिपोर्ट सुधाकर उपाध्याय पयागपुर बहराइच उत्तर

परिषदीय विद्यालयों को सरकार को प्राईवेट विद्यालयों की तुलना में बेहतर बनाने में लगी है,जिसके तहत सरकार कायाकल्प के माध्यम से विद्यालयों को बेहतर बनाकर बच्चों को शिक्षा का बेहतर माहौल देने की कोशिश में लगी है।वहीं दूसरी तरफ शिक्षण की ब्यवस्था संभाल रहे अध्यापक सरकार के मंशा को उतनी ही तेजी के साथ धराशाई करने में लगे है।आज ग्रीष्म कालीन छुट्टियों के बाद बिशेश्वरगंज शिक्षा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों को शिक्षण कार्य के लिए खोला गया पर कहीं रसोइयां तो कहीं शिक्षा मित्र मिले मौजूद तो कुछ विद्यालयों में ताले भी लटकते मिले प्रस्तुत है रिपोर्ट।
प्रातः 07 बजकर 45 मिनट पर उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरा में मात्र काशी प्रसाद राठौर सहायक अध्यापक मिले मौजूद, 07 बजकर 50 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय ललित नगर में ताले लटकते मिले मौजूद रसोईया ने बताया अभी नही आया कोई। 07 बजकर 58 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय बालापुर में केवल शिक्षा मित्र कुलदीप कुमार मौजूद मिले,08 बजकर 13 मिनट प्राथमिक विद्यालय कमिनिष्ट नगर सहायक अध्यापक पवन पाण्डेय विद्यालय के बंद गेट के बाहर खड़े दिखे,08 बजकर 32 मिनट आदर्श प्राथमिक विद्यालय तिर्रे में केवल सहायक अध्यापक अरुण कुमार पाण्डेय मौजूद मिले,08 बजकर 53 मिनट प्राथमिक विद्यालय धनुही प्रथम में सभी अध्यापक मौजूद मिले,09 बजाकर 07 मिनट बेलभरिया खास में सहायक अध्यापक रेनू यादव व शिक्षा मित्र मौजूद मिली,09 बजकर 15 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय इटहिया में ताला बंद मिला,09 बजकर 33 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय लख्खारामपुर में इंचार्ज प्रधानशिक्षिका शालू सेंगर व शिक्षा मित्र मौजूद दिखी।इस संबंध में खंड शिक्षाधिकारी बिशेश्वरगंज मनमोहन सिंह ने बताया कि सभी संबंधित विद्यालयों के अध्यापकों को नोटिस जारी कर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी

No comments