Header Ads

.

नगर निगम कार्यकारीणी चुनाव मे सपा के पार्षद नेम यादव व पार्षद रमीज़ निर्विरोध निर्वाचित

नगर निगम कार्यकारीणी चुनाव मे सपा के पार्षद नेम यादव व पार्षद रमीज़ निर्विरोध निर्वाचित

रिपोर्ट सलमान अहमद प्रयागराज उत्तर प्रदेश

समामजवादी पार्टी की ओर से दो प्रत्याशियों को नगर निगम कार्यकारिणी चचना् मे प्रत्याशी घोषित किया गया था वहीं भाजपा ने चार और कांग्रेस ने एक प्रत्याशी उतारा था कोई अन्य प्रत्याशी मैदान मे न होने पर सभी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।सपा महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ,महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि पार्षद मो०आज़म ,अब्दुल समद ,नितिन यादव ,अनीस अहमद अजय यादव ,पुल्कित यादव ,गौसिया समद ,आज़ाद अहमद ,रमेश चन्द्र यादव ,मंजीत कुमार ,सोनू पटेल ,रंजीत निषाद ,जय भारत यादव ,सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,साने आलम मोहम्मद ज़ाहिद आदि ने निर्विरोध निर्वाचित सपा प्रत्याशीयों को फूल माला पहना कर एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी।

No comments