Header Ads

.

चौधरी ओमकार नाथ इण्टर कालेज के बच्चों ने अच्छे मार्क्स लाकर विद्यालय व माता पिता का नाम रोशन किया

चौधरी ओमकार नाथ इण्टर कालेज के बच्चों ने अच्छे मार्क्स लाकर विद्यालय व माता पिता का नाम रोशन किया

 रिपोर्ट शास्त्र तिवारी ब्यूरो चीफ बहराइच उत्तर प्रदेश

फखरपुर(बहराइच) | वि0ख0 अंतर्गत ग्राम पंचायत नंदवल के चौधरी ओमकार नाथ इण्टर कालेज चन्द्र नगर के छात्र छात्राओं ने हाई स्कूल व इण्टर  2022 के परीक्षा फल में अच्छे नम्बर लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया।
           विद्यालय के प्रधानाचार्य पुरषोतम वर्मा ने बताया कि हाई स्कूल के छात्र वीरेंद्र कुमार साहू ने 89%
 अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया ; वहीं मधू पाण्डे ने 87% अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया व सना परवीन खान ने 86%अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार इण्टर के परीक्षा फल में ममता निषाद ने 79%अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।वहीँ वीरेंद्र कुमार व अनन्या विश्वकर्मा ने 75%अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के अध्यक्ष चन्द्र शेखर वर्मा ने बताया कि विद्यालय में कुशल योग्य शिक्षकों द्वारा बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाती है तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु समय समय पर विविध कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। विद्यालय परिवार की तरफ से सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की जाती है।

No comments