पार्षद नेम यादव व रमीज़ अहसन होंगे नगर निगम कार्यकारिणी सदस्य के सपा उम्मीदवार-चुनाव आज
पार्षद नेम यादव व रमीज़ अहसन होंगे नगर निगम कार्यकारिणी सदस्य के सपा उम्मीदवार-चुनाव आज
नगर निगम मे बुधवार को कार्यकारिणी सदस्य के चुनाव मे समाजवादी पार्टी की ओर से पार्षद नेम यादव व रमीज़ अहसन की उम्मीदवारी की महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व नगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन मे पार्षद कक्ष मे बैठक मे घोषणा की गई।बुधवार को नगर निगम मे वोटिंग होगी ।इससे पहले समाजवादी पार्टी के सभी पार्षदों संग बैठक मे दो प्रत्याशी ही लड़ाने पर सहमती बनी और नेम यादव और रमीज़ अहसन के नाम पर सभी पार्षदों ने हामी भरी।सपा की ओर से दोनो के नामो के प्रस्ताव को सभी पार्षदों ने मेज़ थपथपा कर समर्थन का ऐलान किया।बैठक में सैय्यद इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव ,पार्षदगण नेम कुमार यादव ,मोहम्मद आज़म ,नितिन यादव ,अजय यादव ,गौसिया समद ,रमीज़ अहसन ,आज़ाद अहमद ,रमेश चन्द्र यादव मंजीत कुमार ,सोनू पटेल ,रंजीत निषाद समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment