कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा बैठक
अंबेडकर नगर
कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा बैठक
अंबेडकर नगर जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विभागवार ऑनलाइन, मुख्यमंत्री संदर्भ समेत अन्य बिंदुओं की समीक्षा की गई। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आईजीआरएस का निस्तारण ससमय गुणवत्ता परक किया जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शिकायत निस्तारण पठनीय हो, जिससे शिकायत निस्तारण आसानी से पढ़ा जा सके
आईजीआरएस निस्तारण की जो भी अच्छा रिपोर्ट लगा रहा है उनको प्रोत्साहित किया जाए और जो अच्छा रिपोर्ट नहीं लगा रहा है उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई भी की जाए। आइजीआरएस की बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटे जाने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी,अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कनौजिया,जिला विकास अधिकारी बिरेंद्र सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
Post a Comment