Header Ads

.

शाहजहाँपुर के थाना कोतवाली पुलिस को मिली बडी कामयाबी,

ब्यूरो रिपोर्ट

दिनांक 20.06.2022

शाहजहाँपुर के थाना कोतवाली पुलिस को मिली बडी कामयाबी,

मोटरसाइकिलें चोरी कर बेचने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को चोरी की 05 मोटरसाइकिलों सहित किया गिरफ्तार।


पुलिस अधीक्षक एस. आनंद के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी नगर अखण्ड प्रताप सिंह   के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली इंस्पेक्टर  बृजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध रोकथाम, चोरी की विभिन्न घटनाओं की रोकथाम एवं वांछितों के विरूद्ध तहत कार्यवाही की गई।

दिनांक 19.06.2022 को मोटर साइकिल चोरी कर बेचने वाले 02 अभियुक्त 1.अली नूर पुत्र आबिद नि0 ग्रा0 बरैण्डा थाना काँट  2.आकाश S/0 रमेंशचन्द्र निवासी ग्राम बरेण्डा थाना काँट को थाना कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा *चादांपुर मोड से 20 कदम की दूरी पर बरेली मोड की तरफ* से चोरी की 05 मोटर साइकिलों सहित गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली में सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया तथा अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*बरामदगी का विवरण-*
1. एक  मो0सा0 हीरो स्पलन्डर + सिल्वर ब्लू कलर बिना नम्बर प्लेट 
2. एक मो0सा0 ब्लैक कलर सुपर स्पलन्डर बिना नम्बर प्लेट की
3. एक  मो0सा0 पैशन प्रो सिलेटी/ब्लैक कलर 
4. एक  मो0सा0  सुपर स्पलन्डर ब्लैक सफेद पट्टी 
5. एक  मो0सा0 HF डीलक्स लाल काला कलर बिना नम्बर प्लेट की ।
*कुल 05 चोरी की मोटर साइकिल*


*पुलिस टीम का विवरण-*
4. प्रभारी निरीक्षक  बृजेश कुमार सिंह थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर ।
5. उ0नि0  संतोष कुमार थाना कोतवाली जनपद शाजहाँपुर ।
6. हे0का0 बलविन्दर सिंह थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर ।
7. का0 दीपक कुमार थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर ।
8. का0 शैलेन्द्र कुमार थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर ।
9. का0  रोहित कुमार थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर ।
10. का0  संजय भाटी थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर ।
11. का0 हरिओम सिंह थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर ।

No comments