मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में लाभार्थियों की उमड़ी भीड़
डायरिया रोग के बचाव के लिए पहल किया गया स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा
मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में लाभार्थियों की उमड़ी भीड़
जननी सुरक्षा मातृत्व योजना , आयुष्मान योजना आदि सभी योजनाओं के बारे में जनता को किया गया जागरूक
रिपोर्ट शास्त्र तिवारी ब्यूरो चीफ बहराइच उत्तर प्रदेश
पयागपुर बहराइच | पयागपुर के चार स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुटेहना , पहलवारा रामनगर खजुरी, मुन्डेरवा ठकुराइन में आयोजित हुए जहाँ स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा लाभार्थियों को सेवा प्रदान किया गया। शासन के निर्देश पर महीने के प्रत्येक रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन सभी पीएचसी पर किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ.विकास वर्मा ने पीएचसी पर आयोजित हो रहे मेले का औचक निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से आम जनमानस को एक ही जगह पर विभिन्न जन कल्याणकारी संचालित योजनाओं का लाभ मिल जाता है ; उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जनहित में संचालित स्वास्थ्य, आयुष्मान भारत, जननी सुरक्षा मातृत्व वन्दन गैर संचारी रोग का परीक्षण, सघन दस्त नियन्त्रण कार्यक्रम सहित पोषण परामर्श सहित अन्य योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है | मेले में कुल लाभार्थियों का स्वास्थ्य परिक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाये व परामर्श प्रदान किया गया | बीपीएम अनुपम शुक्ल ने स्वास्थ्य योजनाओ व दस्त नियंत्रण में जिंक व ओआरएस के प्रयोग के विषय में जानकारी उपस्थित लाभार्थियों को प्रदान की उन्होंने बताया कि आशा व एएनएम के द्वारा घर-घर भ्रमण के दौरान नियमित टीकाकरण सत्रो पर साथ ही सभी पीएचसी सीएचसी स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्नर स्थापित किए गए हैं जिसमें जिंक व ओआरएस का वितरण किया जा रहा है बीसीपीएम धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन जागरूकता के माध्यम से ओआरएस की जानकारी डायरिया से पीड़ित बच्चों में गंभीर लक्षणों की पहचान कर चिकित्सालय रेफर हेतु प्रोत्साहित करना चिकित्सीय प्रबंधन कर शून्य से 5 वर्ष शिशु मृत्यु दर को शून्य करना है उक्त अभियान 1 जून से क्षेत्र में संचालित है | इस दौरान मेले में चिकिसाधिकारी डॉ.रजीत सिंह, डा.राजीव सिंह,डॉ एमटी यूसुफ डॉ सारंग श्रीवास्तव डॉ नीलू सरोज ,गुंजन गोपाल मिश्र ठाकुर प्रसाद अजय वर्मा सूरजभान,रोहित मिश्र, इंसान अली समेत आशा संगिनी आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
Post a Comment