Header Ads

.

एक शाम शहीदों के नाम मुशायरा एवं सम्मान समारोह हिन्दुस्तानी ऐकेडमी मे आज (सोमवार) साँय चार बजे से

प्रयागराज

एक शाम शहीदों के नाम मुशायरा  एवं सम्मान समारोह हिन्दुस्तानी ऐकेडमी मे आज (सोमवार) साँय चार बजे से

यूनिवर्सल हृयूमन वेलफेयर सोसायटी के सौजन्य व फ़ख़रुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी के तत्वाधान मे दिनांक 27 जून 2022 दिन सोमवार को साँय 4 बजे से 8:30 बजे तक एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम हिन्दुस्तानी ऐकेडमी सभागार मे आयोजित किया गया है।आयोजक शफक़त अब्बास पाशा और मोहम्मद कलीम के अनुसार कार्यक्रम मे इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज मान्नीय श्री आफताब हुसैन ,महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी ,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुँवर बासित अली व फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी के चेयरमैन श्री अतहर सग़ीर तूरज ज़ैदी मुख्य अतिथि के सानिध्य मे देश प्रदेश व प्रयागराज के मानिंद शायर मुशायरे मे देश के रणबांकुरों व शहीदों को शायराना अन्दाज़ मे खेराजे अक़ीदत पेश करेंगे।जनाब हसनैन मुस्तफाबादी की अध्यक्षता व आफताबे निज़ामत शायर नजीब इलाहाबादी के संचालन मे मुशायरे के उपरान्त समाजिक व साहित्यिक कार्य के लिए क़मरुल हसन सिद्दीक़ी ,साम्प्रदायिक सौहार्द व सामाजिक कार्य के लिए पंडित रवि शंकर (तक्षक महाराज) व मीर फरासत अली बाक़री ,उर्दू साहित्त्र के लिए अनवार अब्बास ,डॉ क़मर आब्दी ,स्व तूफान इलाहाबादी , तौक़ीर ज़ैदी के साथ धार्मिक सामाजिक व पत्रकारिता मे अहम रोल अदा करने वाले सैय्यद मोहम्मद अस्करी को मोमेन्टो व प्रशस्तिपत्र दे कर सम्मानित किया जाएगा।स्वागत समिति के रौनक़ सफीपूरी ,रुस्तम साबरी ,सैय्यद मोहम्मद अस्करी व अब्बास गुड्डू   के अनुसार मुशायरे मे ताजवार सुल्ताना ,प्रीता बाजपेई ,तरन्नुम नाज़ ,मिस्बाह इलाहाबादी अना इलाहाबादी ,नातिक़ ग़ाज़ीपुरी ,नायाब बलियावी ,ज़की भारतीय ,फरमूद इलाहाबादी ,मनमोहन सिंह तन्हा ,अशरफ उन्नावी व अनस बिजनौरी आदि शायर एक शाम शहीदों की शाम मे अपने अशआर  और ग़ज़लों के माध्यम से खेराजे अक़ीदत पेश करेंगे।

No comments