अपने जान माल की सुरक्षा के लिए विनय कुमार पाठक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बहराइच को दिया प्रार्थना पत्र
जान माल की सुरक्षा के लिए विनय कुमार पाठक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बहराइच को दिया प्रार्थना पत्र
जरवल(बहराइच) विकासखंड जरवल की ग्रामसभा अट्ठैसा निवासी विनय कुमार पाठक पुत्र ज्वाला प्रसाद पाठक ने पुलिस अधीक्षक बहराइच को अपने सगे दामाद वह उनके भाई के द्वारा सुलह समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी को लेकर अपने जानमाल सुरक्षा के लिए एक प्रार्थना पत्र दिया है। बताते चलें लगभग 8 माह पूर्व विनय पाठक ने अपनी पुत्री नीलम की शादी राजन मिश्रा पुत्र संजय मिश्रा निवासी मोहल्ला ककरैय्या जिला बाराबंकी के साथ किया था परंतु परिवारिक कलह के कारण उनकी पुत्री ससुराल से नाराज होकर घर आ गई थी और तब से यही पर है उसी बात पर नाराज होकर विगत 5 अप्रैल 2022 को रात्रि 9:30 बजे विनय कुमार पाठक के दामाद जिला बाराबंकी के मोहल्ला ककरैय्या निवासी राजन मिश्रा तथा उनके छोटे भाई साजन मिश्रा पुत्र संजय मिश्रा ने रंजिशन छोटा हाथी वाहन संख्या यूपी 41 एटी 8055 से उनकी पत्नी प्रेमा देवी पर चढ़ा देने से मृत्यु हो गई थी। जिस पर धारा 304 के तहत थाना जरवल रोड पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था और दोनों भाइयों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। थाने के एसआई विनोद सिंह को इस प्रकरण का जांचकर्ता नियुक्त किया गया था।जिसमें जांच करने के उपरांत पुलिस प्रशासन द्वारा मुख्य अभियुक्त राजन मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया परंतु साजन मिश्रा को गिरफ्तार नहीं किया गया। वही साजन मिश्रा अब विभिन्न मोबाइल नंबरों के द्वारा विनय कुमार पाठक के पास फोन करके सुलह समझौता करने के लिए दबाव बना रहा है। ऐसा ना करने पर पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी भी बराबर दे रहा है। इस संदर्भ में विनय कुमार पाठक ने थाना प्रभारी जरवल रोड को एक प्रार्थना पत्र दिया था जिसे अपशब्दों का प्रयोग करते हुए थाना प्रभारी ने फाड़ कर फेंक दिया। निराश होकर विनय कुमार पाठक ने जनसुनवाई के माध्यम से तथा प्रधानमंत्री कार्यालय मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रार्थना पत्र देते हुए पुलिस अधीक्षक बहराइच में भी न्याय की गुहार लगाई परंतु अभी तक उसे कहीं से भी कोई आश्वासन नहीं मिला। विनय कुमार का परिवार पर बराबर धमकियों से डरा सहमा है। उनका कहना है कि यदि प्रशासन हमें न्याय नहीं दिला सकता तो हम पूरे परिवार के साथ जिला प्रशासन के समक्ष धरने पर बैठेंगे। जिसमें होनी और अनहोनी की सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
Post a Comment