Header Ads

.

प्रशासन का तनिक भी डर नहीं सड़क पर खुला पानी छोड़ दिया बहने को

प्रशासन का तनिक भी डर नहीं सड़क पर खुला पानी छोड़ दिया बहने को 
गांव वालों को हो रही आने जाने में परेशानी

गांव वालों ने जब इसकी शिकायत की तो वह झगड़ा पर आमादा हो गया

रिपोर्ट शास्त्र तिवारी ब्यूरो चीफ बहराइच उत्तर प्रदेश

विशेश्वरगंज पयागपुर बहराइच |मामला जिला बहराइच के पयागपुर तहसील के विशेश्वरगंज ब्लॉक ग्रामसभा लक्खा रामपुर मजरा गुवायें का है जहां सड़क पर घर के नाली का पानी खुला छोड़ रखा है जिससे गांव वालों को आने जाने में बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसी रास्ते से होकर महिलाएं शौच को भी जाती  हैं करीब एक दर्जन ग्रामीणों का खेत का रास्ता भी यही से है जैसे पृथ्वीराज चौधरी नंदे विश्वकर्मा द्वारिका प्रसाद शुक्ला गंगाराम मौर्य राजेश पांडे राधेश्याम पांडे मूने पांडे घनश्याम लोधी विजय कुमार चौधरी कृष्ण लाल मौर्य सियाराम मौर्य प्रमोद मौर्य आदि ग्रामीणों का मुख्य मार्ग आने-जाने का यही है  | सड़क की दुर्दशा को देखकर जब लोगों से इसकी शिकायत की गई तब उन्होंने पानी बांधने से इंकार कर दिया और झगड़ा करने पर आमादा हो गए |  देखना है प्रशासन  सुनवाई कर  कब कार्यवाही करेगा |

No comments