Header Ads

.

बवाल ,हंगामा, पत्थर बाजी करने वाले अभियुक्तों का पुलिस ने लगाया पोस्टर

बवाल , हंगामा ,पत्थरबाजी
अपडेट
अम्बेडकरनगर 

बवाल ,हंगामा, पत्थर बाजी करने वाले अभियुक्तों का पुलिस ने लगाया पोस्टर 

पुलिस गली गली नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए वार्निंग के साथ कर रही है अपील ,

10 जून जुमे के दिन हुए हंगामे और पत्थर बाज़ी में प्रसाशन एक्शन मोड़ में ,

36 उपद्रवियों को नामजद व 50 अन्य के खिलाफ अलीगंज थाने में मुकदमा हुआ है दर्ज ,

पुलिस लगातर दबिश देकर  अभियुक्तों को कर रही है गिरफ्तार , 

दो दिनों में 34 नामजदों की हो चुकी है गिरफ्तारी ,

पुलिस ने अभियुक्तों के पोस्टर जारी कर पहचान कर पुलिस को सूचना देने व मदद करने की कर रही है अपील ,

बवाल व पत्थर बाजी करने वालों पर पुलिस कर सकती है बड़ी कार्यवाही , गैंगेस्टर की कारवाही करने की तैयारी

No comments