बवाल ,हंगामा, पत्थर बाजी करने वाले अभियुक्तों का पुलिस ने लगाया पोस्टर
बवाल , हंगामा ,पत्थरबाजी
अपडेट
अम्बेडकरनगर
पुलिस गली गली नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए वार्निंग के साथ कर रही है अपील ,
10 जून जुमे के दिन हुए हंगामे और पत्थर बाज़ी में प्रसाशन एक्शन मोड़ में ,
36 उपद्रवियों को नामजद व 50 अन्य के खिलाफ अलीगंज थाने में मुकदमा हुआ है दर्ज ,
पुलिस लगातर दबिश देकर अभियुक्तों को कर रही है गिरफ्तार ,
दो दिनों में 34 नामजदों की हो चुकी है गिरफ्तारी ,
पुलिस ने अभियुक्तों के पोस्टर जारी कर पहचान कर पुलिस को सूचना देने व मदद करने की कर रही है अपील ,
बवाल व पत्थर बाजी करने वालों पर पुलिस कर सकती है बड़ी कार्यवाही , गैंगेस्टर की कारवाही करने की तैयारी
Post a Comment