Header Ads

.

बिना सुविधा शुल्क दिए नहीं होती रजिस्ट्री


अंबेडकर नगर

बिना सुविधा शुल्क दिए नहीं होती रजिस्ट्री

अंबेडकरनगर मकान, जमीन, दुकान आदि की खरीद फरोख्त में उपनिबंधक कार्यालय में दबी जुबान से लेन-देन की चचार्एं चल रही हैं। नाम न छापने की शर्त पर बताया गया कि नए बाबू के आने के बाद बिना सुविधा शुल्क के किसी भी पक्षकार का काम नहीं हो रहा है। आलम यह है कि शासन की गाईड लाईन के हिसाब से निर्धारित शुल्क दिये जाने के बाद भी पक्षकारों को अतिरिक्त राशि देना पड़ता है तब जाकर ही उनका काम हो पाता है।उपनिबंधक कार्यालय अकबरपुर में अपना काम करवाने आने वाले पक्षकारों के बीच चल रहीं चचार्ओं को अगर सही मान लिया जाये तो बैनामा लिखे जाते समय मालियत का आधा परसेंट, रजिस्ट्रेशन फीस में ढाई सौ रुपए एक्स्ट्रा, तथा ऑफिस में प्राइवेट बाबू द्वारा ऑनलाइन के दौरान उच्च अधिकारी के नाम पर 500 प्रति दस्तावेज वसूल किया जा रहा है। चचार्ओं के अनुसार जिनके द्वारा सुविधा शुल्क अदा कर दिया जाता है उनकी फाईलें द्रुत गति से दौड़ने लगती हैं। अगर इसके लिये किसी आवेदक के द्वारा शोर शराबा किया जाता है तो उसकी फाईल में न जाने कितनी तरह की आपत्तियां निकाली जाती हैं और उन्हें भयाक्रांत करने से भी गुरेज नहीं किया जाता है।जबकि यह भी चर्चा है की विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को यह पता भी नहीं है कि उनके नाम पर पैसा वसूल किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो यदि सुविधा शुल्क नहीं मिलता है तो फाइल में कमियां लगाकर परेशान किया जाता है पैसा मिलते ही काम आसानी से हो जाता है l

No comments