मरीज आए अस्पताल और डॉक्टर रहे अपने घर
मरीज आए अस्पताल और डॉक्टर रहे अपने घर
निराश होकर मरीज आयुर्वेदिक अस्पताल पुरैना से लौट रहे
रिपोर्ट शास्त्र तिवारी ब्यूरो चीफ बहराइच उत्तर प्रदेश
विशेश्वरगंज पयागपुर बहराइच | पुरैना के 4 शैय्या आयुर्वेदिक अस्पताल में डॉक्टर के बिना बीमार चल रहा है। यहां इलाज कराने आए मरीजों को डॉक्टर के दर्शन दुर्लभ होते हैं। रोगियों की सहायता व उपचार यहां भगवान भरोसे है। पुरैना के कस्बा क्षेत्र में स्थित 4 शैय्या आयुर्वेदिक अस्पताल में पुरैना ग्राम सभा के मरीजों के साथ-साथ पड़ोसी ग्रामों से बीमार लोग आयुर्वेदिक अस्पताल में इस उम्मीद के साथ पहुंचते हैं कि शायद धरती पर भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर साहब उन्हें ठीक कर दें, मगर मरीज बिना डॉक्टर वाले अस्पताल से निराश होकर लौटने को मजबूर हैं। लोग अपना और अपने परिजनों का इलाज कराने कस्बा से बाहर की ओर भाग रहे हैं। 4शैय्या वाले इस आयुर्वेदिक अस्पताल में ग्रामीणों को नहीं मिलता है लाभ। आयुर्वेदिक डॉक्टर अस्पताल आने में अपनी भलाई नहीं समझते हैं बल्कि सरकार के पैसों की बर्बादी करने के लिए जाने जाते हैं क्योंकि वहां पर जो संसाधन पड़े हुए हैं अगर उनका उपयोग नहीं किया गया तो वह समय रहते बेकार हो जाएंगे जिससे इस चार शैय्या वाले आयुर्वेदिक अस्पताल पुरैना पर प्रश्नचिन्ह लग जाएगा | डॉक्टर साहब घर बैठे आराम से अपना वेतन उठा रहे हैं मगर उन्हें मरीजों का हाल पूछने के लिए समय नहीं है ना उनका इलाज करने के लिए उनके पास समय | ऐसे में अब देखना है कि जिले के उच्च पदों पर बैठे हुए अधिकारी आखिर इस मामले को कब अपने संज्ञान में लेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे ग्रामीणों को अब इसका इंतजार है |
Post a Comment