Header Ads

.

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी पिकअप पिकअप सवार चालक घायल

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी पिकअप पिकअप सवार चालक घायल
 रिपोर्ट शास्त्र तिवारी ब्यूरो चीफ बहराइच उत्तर प्रदेश
बाबागंज बहराइच | नेशनल हाइवे 927 रूपईडीहा - बाबागंज मार्ग पर सोमवार शाम एक पिकअप यूपी 32 सीएन 6697 दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से करीब पचास फिट गहरे तालाब में जा गिरी। इस दौरान वहां लोगो की भीड़ जुट गई , हादसे में चालक घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने चालक को बाहर निकाला। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के सोरहिया गांव के समीप एक गाड़ी गहरे तालाब में जा गिरी है, इस पर तुरंत पु‍लिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पाया कि यह पिकअप गाड़ी रूपईडीहा से नानपारा की तरफ जा रही थी। स्थानीय लोगो के मुताबिक सडक पार कर रहे जानवर के झुण्ड सड़क पर आ जाने से चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और इस भीषण एक्सीडेंट में खबर लिखें जाने तक मोगरे पुत्र सन्तू निवासी सोरहिया की एक अदद पड़िया की मौके पर ही मौत हो गई ज़बकि तीन जानवर गंभीर रूप से घायल हो गए। गाड़ी विपरीत दिशा की तरफ दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया। घटनास्थल पर चौकी इंचार्ज बाबागंज संतोष सिंह, आरक्षी उमेश चौधरी, विनय चौधरी, भरत यादव, रमेश चौरसिया, मो0 आसिफ मौके पर मौजूद रहे।

No comments